गर्मियां दस्तक दे चुकी हैं. ऐसे में हम अपने कपड़ों के साथ ही थोड़ा बदलाव अगर घर की सजावट में भी लाएंगे तो ज्यादा बेहतर महसूस करेंगे. किस कुछ आसान से तरीकों से अपने घर को समर-फ्रेंडली लुक दिया जा सकता है. ये टिप्स आपके घर को शांत और ठंडा बनाने में आपकी मदद करेंगी.
1. वाज केवल फूल सजाने के लिए ही नहीं होते हैं. आप चाहें तो अपने किसी खूबसूरत से प्लांट की ब्रांच यानी डाली भी काटकर पानी भरकर इसमें सजा सकते हैं. इस तरह के मजेदार लेकिन जोरदार प्रयोग, जेड, यूकेलिप्टस और अन्य तरह के पौधों के साथ भी किए जा सकते हैं.
2. अपने किचन में पीले रंग की बहार लेकर आएं. एक सफेद बाउल या कांच का वाज लें और इसमें पीले नीबू भर दें. ये बेहद सस्ता डेकॉर साबित होते हैं. इसके अलावा जब ये आपकी नजर के बिल्कुल सामने रहेंगे तो आप जब इच्छा होगी तब इन्हें उठाकर काम में भी ले सकेंगे. सलाद में डालने के लिए या नीबू शर्बत बनाने के लिए ये बेहद हैंडी हो जाएंगे. पीले डैफोडिल्स किसी भी कमरे को जगमगा सकते हैं.
3. अपने वॉल फ्रेम में फ्लोरल पेंटिंग या फिर पिक्चर लगाएं. गर्मियों के मौसम में जब चिड़ियों का चहकना शुरू हो जाता है तब सीजनल प्लांट्स अंदर लेकर आ जाना चाहिए. इन्हें सबसे अच्छे तरीके से डिस्प्ले भी करना चाहिए. एक तरीका ये है कि प्रेस्ड फ्लॉवर को एक कलरफुल पेपर पर चिपका कर एक ब्राइट से फ्रेम में लगाकर सजा दें. फूल को प्रेस करने के लिए एक हेवी किताब के अंदर इसे एक हफ्ते के लिए दबा रहने दें. इस काम में पार्चमेंट पेपर का भी यूज करें.