खूबसूरती बढ़ाने में लिपस्टिक का अहम रोल होता है. यहां तक कि मेकअप को फाइनल टच लिपस्टिक से ही दिया जाता है, तभी चेहरा ज्यादा निखर कर आता है. इस समय लिपस्टिक में टौप पर हैं न्यूड कलर्स, जिससे फेस फ्रैश दिखने के साथ ज्यादा शाइन करता है.

लेकिन समस्या यह है कि अकसर महिलाएं न्यूड के नाम पर कभी बहुत ज्यादा लाइट शेड खरीद लेती हैं तो कभी बेज शेड्स. ऐसे में हम आप को बताते हैं की किस तरह आप परफैक्ट शेड खरीद कर खुद को अट्रैक्टिव दिखा सकती हैं.

बनाएं अपने होंठों को खूबसूरत

अगर आप अपनी लिपस्टिक को और भी खूबसूरत दिखाना चाहती हैं. तो इसके लिए जरूरी है कि आप चीनी में टूथब्रश को डिप कर के उसमें से आराम से लिप्स की ड्राई परत को निकालें. फिर इसे अच्छे से साफ कर के ड्राई करें. अब इस पर मौइश्चराइजिंग लिप बाम लगाएं. इससे आप की लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी.

साथ ही इससे आप की न्यूड लिपस्टिक भी ज्यादा बेहतर दिखेगी. फिर लिपस्टिक से मिलते-जुलते लिप लाइनर की मदद से लिप आउटलाइन करें. ये अच्छा लुक देने के साथ आप की लिपस्टिक को लंबे समय तक  बनाए रखेगा.

अब सवाल यह है कि ढेरों शेड्स में से आपके लिए कौन सा शेड बैस्ट है जानिए.

होंठों को दें गुलाबी रंगत

बहुत सी महिलाएं जानकारी न होने पर न्यूड का कोई भी शेड इस्तेमाल कर लेती हैं. जो या तो बहुत हल्का होता है या बहुत धुंधला. यहां हम आपको गोरी त्वचा के लिए न्यूड लिपस्टिक की गाइड दे रहे हैं जो आपको टोप, कैरमेल और टौफी में से अपना मनपसन्द शेड चुनने की आजादी देगा. अब जब आपके लिप्स लिपस्टिक लगाने के लिए बिलकुल तैयार हैं तो अब जरूरत है यह जानने की कि आपको कौन सा टोन चाहिए. अगर गुलाबी टोन चाहिए, तो आप साटन टैक्स्चर जिसमें बेज की झलक हो अप्लाई करें. जैसे Maybelline New York Color Sensational Creamy Matte Lipstick – Nude Nuance

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...