वर्ष 2018 बौलीवुड में खान बंधुओं के लिए बहुत ही ज्यादा खराब रहा. इस वर्ष तीनों खान कलाकारों की लुटिया बुरी तरह से डूबी. इसके चलते कुछ फिल्मकारों को भी झटका लगा. सबसे बड़ा झटका मशहूर नृत्य निर्देशक से निर्देशक बने रेमो डिसूजा को लगा. नृत्य निर्देशक के रूप में मशहूर होने के बाद रेमो डिसूजा ने ‘अफलातून’, ‘मीनाक्षी’ और ‘फालतू’ जैसी असफल फिल्में निर्देशित की थीं. उसके बाद उन्होंने अपने नृत्य कौशल का सहारा लेते हुए नृत्य पर आधारित फिल्म ‘एबीसीडीः ऐनी बडी कैन डांस’ का निर्देशन किया. इस फिल्म में कुछ नृत्य निर्देशकों के अलावा मुख्य भूमिका में धर्मेश येलंडे और लौरिन गौटीलेब जैसे नवोदित कलाकारों से अभिनय करवाया था. 2013 में आयी इस फिल्म को मिली जबरदस्त सफलता से उत्साहित रेमो डिसूजा ने ‘एबीसीडी’ का सिक्वअल ‘एबीसीडी2’ 2015 मे बनायी, जिसमें उन्होंने वरूण धवन और श्रद्धा कपूर को शामिल किया था. इस फिल्म ने भी जबरदस्त सफलता हासिल की थी. उसके बाद रेमो डिसजा ने ‘एबीसीडी’ का तीसरा सिक्वअल बड़े कलाकारों के साथ बनाने का निर्णय लेते हुए ‘एबीसीडी 3’ में वरूण धवन के साथ कैटरीना कैफ को शामिल किया. लेकिन कैटरीना कैफ की व्यस्तता या यूं कहें कि बहानेबाजी के चलते 2015 से 2018 की समाप्ति तक रेमो की यह फिल्म शुरू नहीं हो पायी. इस बीच रेमो डिसूजा ने दो असफल फिल्मों ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ और ‘रेस 3’ का निर्देशन कर डाला. फिल्म ‘रेस 3’ में सलमान खान मुख्य भूमिका में थे. बौक्स आफिस पर फिल्म ‘रेस 3’ की ऐसी दुर्गति हुई कि सलमान खान के करियर पर भी प्रश्न चिह्न लग गया. इसी के साथ रेमो डिसूजा की बतौर निर्देशक अगली फिल्मों पर प्रश्न चिह्न लग गया. सलमान खान ने रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनाई जाने वाली फिल्म ‘‘टाइम टू डांस’’ बंद कर दी.

मगर दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में एक खास मुलाकात के दौरान रेमो डिसूजा ने हमसे कहा था- ‘‘सलमान खान वाली फिल्म ‘टाइम टू डांस’ बंद नही हुई है. सलमान खान फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके बाद हम 2019 में इस फिल्म को शुरू करेंगे. उससे पहले मैं कैटरीना कैफ व वरूण धवन के साथ 22 जनवरी 2019 से फिल्म ‘एबीसीडी 3’ बनाने जा रहा हूं. हमने इस बार ‘एबीसीडी’ के तीसरे सिक्वल में करीना कैफ को जोड़ा है. क्योंकि विषयवस्तु के अनुसार हम इस बार बड़ी अभिनेत्री लेकर बना रहे हैं. कैटरीना कैफ के साथ इस फिल्म का कैनवास काफी बढ़ जाएगा. इस बार हम इसे अमृतसर के अलावा लंदन में फिल्माएंगे.’’

लेकिन अफसोस दिसंबर माह की समाप्ति से तीन दिन पहले ही कैटरीना कैफ ने रेमो की इस फिल्म को छोड़ने का ऐलान कर रेमो डिसूजा को जबरदस्त झटका दिया. सूत्रों का दावा है कि रेमो डिसूजा निर्देशित ‘रेस 3’ की असफलता के अलावा कैटरीना कैफ के अभिनय वाली ‘ठग्स आफ हिंदोस्तान’ व ‘जीरो’ की असफलता के चलते कैटरीना कैफ ने अब अपने करियर पर नए सिरे से विचार करते हुए रेमो डिसूजा की फिल्म को छोड़ने का निर्णय लिया.

लेकिन कैटरीना कैफ के फिल्म छोड़ने पर रेमा डिसूजा कहते हैं- ‘‘कैटरीना कैफ वास्तव में अपनी दूसरी फिल्मों की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. जबकि हम अपनी फिल्म की शूटिंग 22 जनवरी से शुरू करने वाले हैं. इसी के चलते वह इस फिल्म से हटीं.’’ पर हककीत में कैटरीना कैफ फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं और उनके पास कोई दूसरी फिल्म नहीं है.

बहरहाल, सूत्रों के अनुसार कैटरीना कैफ के इंकार करने के बाद निर्माता व निर्दशक ने आनन फानन में जैकलीन फर्नाडिश व कृति सैनन जैसी अभिनेत्रियों से बात की, पर बात नही बनी. अंततः श्रद्धा कपूर को इस फिल्म से जोड़ा गया.

सूत्रों के अनुसार इस बार इस फिल्म का निर्माण वरूण धवन, भूषण कुमार और रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेले डिसूजा तथा निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग 22 जनवरी से अमृतसर में शुरू होगी और फरवरी माह में इसका फिल्मांकन लंदन में होगा. और 8 नवंबर 2019 को फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी.

मजेदार बात यह है कि भूषण कुमार या रेमो डिसूजा या लिजेले डिसूजा अभी इस फिल्म से श्रद्धा कपूर के जुड़ने की बात को कबूल करने को तैयार नही है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...