बॉलीवुड और बॉलीवुड सितारों के बारे में तो आप बहुत कुछ जानती होंगी. अपने पसंदीदा सितारा से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर की जानकारी रखती होंगी आप. लेकिन क्या आप उनका निक नेम जानती हैं?
आप सोचती होंगी की बॉलीवुड सितारे बहुत रॉयल जिंदगी जीते हैं और उनका हम आम लोगों की तरह कुछ भी नाम नहीं होगा. लेकिन हम आपको बता दें कि आप गलत सोचती हैं. बॉलीवुड सितारों का भी निक नेम होता है. और कुछ सितारों के निक नेम तो तो इतने फनी हैं कि आप वो नाम जानकर अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगी. तो जानिए अपने पसंदीदा सितारा का निक नेम.
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा को पिग्गी चॉप्स के नाम से भी जाना जाता है लेकिन उनके खास दोस्त उन्हें मिट्ठू बोलते हैं.
श्रद्धा कपूर
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का नाम जानकर आपको थोड़ी हैरानी हो सकती है. उनका निम नेम है चिरकुट और ये नाम उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि उनके बचपन के दोस्त और अभिनेता वरुण धवन ने दिया है.
ऐश्वर्या राय बच्चन
बच्चन परिवार की बहू, पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का निक नेम उनकी पर्सनैलिटी से बिल्कुल मेल नहीं खाता. ऐश का निक नेम गुल्लू है.
आलिया भट्ट
बॉलीवुड की राइजिंग स्टार और बेहतरीन एक्टर आलिया भट्ट को लोग प्यार से आलू कहते हैं. आलिया पहले मोटी हुआ करती थीं इसलिए उनका नाम आलू रखा गया.
रणबीर कपूर
अभिनेता रणबीर कपूर का निक नेम काफी इंटरेस्टिंग है. उनकी मां नीतू कपूर उन्हें रेमंड कहकर बुलाती है. नीतू का मानना है कि वो कंप्लीट मैन हैं इसलिए उन्होंने अपने बेटे को ये नाम दिया.
शाहिद कपूर
बॉलीवुड के चॉकलेट ब्वॉय शाहिद कपूर का निक नेम साशा है.
बिपाशा बसु
बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु को अक्सर लोग बिप्स कहते हैं लेकिन उनके परिवार के लोग और खास दोस्त उन्हें बनी कहकर बुलाते हैं, क्योंकि बिपाशा जब पैदा हुईं थीं तब काफी हेल्दी थीं.
सोनम कपूर
सोनम कपूर अपने ग्लैमरस अंदाज और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. वो लंबी हैं इसलिए उनके पापा अनिल कपूर प्यार से उन्हें जिराफ कहकर चिढ़ाते हैं.
सुष्मिता सेन
साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली अभिनेत्री सुष्मिता सेन को उनके दोस्त टीटू कहते हैं.
परिणीति चोपड़ा
हाल ही में अपनी फिल्म मेरी प्यारी बिंदु का गाना माना की हम यार नहीं गाना गाकर लोकप्रिय हुई परिणीति चोपड़ा का निक नेम टिशा है.
जेनेलिया डिसूजा
अभिनेत्री जेनेलिया को उनके घरवाले प्यार से चीनू कहकर पुकारते हैं. वैसे जेनेलिया जितनी क्यूट हैं उनका निक नेम भी उतना ही क्यूट है.
करीना कपूर
करीना कपूर का निक नेम भी काफी पॉपुलर है. करीना का निक नेम बेबो है.
रितिक रोशन
अभिनेता रितिक रोशन का निक नेम उनकी पर्सनैलिटी से बिल्कुल अलग है. रितिक का निक नेम डुग्गू है. वहीं उनके पापा राकेश रौशन का निक नेम गुड्डू है.
कोंकणा सेन शर्मा
अभिनेत्री कोंकणा सेन का निक नेम कोको है.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है और इसी वजह से उनक दोस्त उन्हें राजू कहते हैं.