औफिस में प्रैजैंटेबल दिखने के लिए लुक परफैक्ट होना जरूरी है. फिर चाहे ड्रैस हो या फिर हेयरस्टाइल. परफैक्ट लुक के साथ औफिस में कैसा हो आप का हेयरस्टाइल, जानिए जरूर.

जानिए, औफिस के लिए कुछ बेहतरीन हेयरस्टाइल

फिशटेल: अगर आप बाल खोलना नहीं चाहतीं तो फिशटेल हेयरस्टाइल बैस्ट रहेगा. आप इस हेयरस्टाइल के साथ कोई भी ड्रैस पहन सकती हैं. क्लासिक फिशटेल हेयरस्टाइल देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है.

इसे बनाने के लिए अपने बालों को 2 हिस्सों में बांट लें. अब दाहिने तरफ से बालों की पतली लेयर ले कर बाईं तरफ के बालों में मिला दें. इस के बाद बाईं तरफ के बालों की पतली लेयर को ले कर दाहिनी तरफ वाले बालों में मिला दें. बालों को वन बाई वन दोहराती रहें.

ऐसा करने से आप की खजूरी चोटी तैयार हो जाएगी.

पोनीटेल: यह हेयरस्टाइल सिंपल लुक के लिए बैस्ट औप्शन है. साइड पोनीटेल सिंपल लुक को भी काफी स्टाइलिश बना देती है. पोनीटेल एक कौमन हेयरस्टाइल है, लेकिन इस में भी ट्विस्ट क्रिएट कर के अट्रैक्टिव लुक पाया जा सकता है. मसलन, ब्रेडेड पोनीटेल, कर्ली साइड पोनीटेल, फ्रिंज लो पोनीटेल, डबल पोनीटेल, हाई पोनीटेल इत्यादि.

ब्रेडेड पोनीटेल बनाते समय आप को सिंपल पोनीटेल बना कर फिर ब्रेड बनाने होते हैं. वहीं कर्ली साइड पोनीटेल बनाना भी बेहद आसान है. इस के लिए आप को पोनीटेल साइड में बनानी होती है.

अगर आप के बाल नैचुरली कर्ली हैं, तो आप को सिर्फ साइड में रबरबैंड लगाने की जरूरत है. अगर आप के बाल स्ट्रेट हैं, तो पहले आप अपने बालों को कलर कर लीजिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...