देश की सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर का बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को एक महत्वपूर्ण चेतावनी दी है. अपने 17 करोड़ डेबिट कार्ड ग्राहकों को चेतावनी देते हुए बैंक ने कहा है कि ग्राहक कभी भी किसी को अपनी मां का सरनेम ना बताएं. किसी भी अनजान के साथ मां का सरनेम शेयर करना खतरनाक हो सकता है, आपके पैसे लूटे जा सकते हैं. इसका कारण यह है कि जब आप अपने डेबिट कार्ड का पासवर्ड रीसेट करते हैं तो सिक्‍योंरिटी क्‍वेश्‍चन में मां का सरनेम या अपने पेट नेम यानी जिस नाम से आपके घर वाले ही आपको बुलाते हैं, देते हैं. ऐसे में आपको ये नाम किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. ऐसा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है और हैकर्स आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं.

इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड रखें मजबूत

कई जानकारों के मुताबिक अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करती हैं तो यूजर आईडी और पासवर्ड गोपनीय और मजबूत रखें. हमेशा स्‍ट्रौग पासवर्ड रखें. अक्‍सर लोग सरल पासवर्ड सेलेक्‍ट करते हैं जिससे पासवर्ड याद रखने में आसानी हो. लेकिन इससे अकाउंट हैक करने का खतरा बढ़ जाता है. साइबर सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी है कि आप समय समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहें.

 गवां चुके हैं 17,000 करोड़ रुपये 

वित्‍त वर्ष 2016-17 में बैंकों ने फ्रौड के मामलों में लगभग 17,000 करोड़ रुपए गंवाएं थे. केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री शिवप्रताप शुक्‍ला ने हाल में लोकसभा में यह जानकारी दी थी. वित्‍त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक की फ्रौड मौनीटरिंग कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी दी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...