अगर आप अपने बच्चों के लिए हेल्दी और टेस्टी रेसिपी ट्राय करना चाहती हैं तो घर पर बनाएं स्पिनेच कौर्न सैंडविच. ये आसानी से बनने वाली रेसिपी है, जिसे आप अपने बच्चों के लिए नाश्ते से लेकर टिफिन में स्कूल के लिए भी भेज सकते हैं.

हमें चाहिए

- 100 ग्राम पालक के मुलायम पत्ते

- 1/4 कप उबले कौर्न

- 2 बड़े चम्मच गाजर कद्दूकस की हुई

- 2 बड़े चम्मच मूंगफली भुनी

- 1/4 कप आलू की भुजिया

- 50 ग्राम धनियापत्ती

- थोड़ी सी पुदीना पत्ती

ये भी पढ़ें- दाल बाटी के साथ सर्व करें टेस्टी आलू का चोखा

- 3 हरी मिर्चें

- 1 छोटा चम्मच

- 1 बड़ा चम्मच चाटमसाला

- नीबू का रस

- 100 ग्राम मक्खन

-  6 ब्रैड के पीस

बनाने का तरीका

- पालक पत्तों के साथ धनियापत्ती, पुदीना, मूंगफली, आलू भुजिया, चाटमसाला, नीबू का रस व नमक मिला कर मिक्सी में पीस लें.

- इस में उबले कौर्न व गाजर मिला दें.

- प्रत्येक ब्रेड पर मक्खन लगाएं.

ये भी पढ़ें- बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी फ्राइड पनीर नूडल

- 3 ब्रेड पर मिश्रण अच्छी तरह फैलाएं और बची ब्रेड से ढक दें.

- नौनस्टिक तवे पर दोनों तरफ से सुनहरा सेंकें.

- प्रत्येक सैंडविच को बीच से काट कर सर्व करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...