मौसम के करवट लेने के साथ ही ब्राइडल फैशन का मिजाज भी बदल गया है. गरमी के मौसम में दुल्हन बनने वाली ऐसे परिधान तलाशती हैं, जो उन की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ आरामदायक भी हों. इस मौसम में वजनदार लहंगा व भारीभरकम गहने पहनने के अलावा मेकअप की मोटी परत चढ़ाना भी मुमकिन नहीं होता है और इस बात को फैशन इंडस्ट्री भी बखूबी समझती है. तभी तो फैशन के गलियारों में समर वैडिंग की दुलहनों के लिए वह सब मौजूद है, जो वे चाहती हैं.

आजकल की लड़कियां ट्रैंडी और स्टाइलिश आउटफिट्स पसंद करती हैं. अब पारंपरिक दिखने वाले शादी के लहंगे चैक लिस्ट से आउट हो चुके हैं. इस बाबत फैशन डिजाइनर श्रुति संचिति कहती हैं, ‘‘बौलीवुड फिल्मों में अभिनेत्रियों द्वारा पहने गए स्टाइलिश लहंगों का क्रेज आम लड़कियों में तेजी से बढ़ रहा है. पहले ज्यादातर दुल्हनें गहरे लाल रंग की जरी और सीक्वैंस वर्क वाले भारीभरकम लहंगे ही पहनती थीं, मगर अब नौन-ट्रैडिशनल कौन्सैप्ट वाले लहंगे, वैडिंग गाउन्स, घाघरा और स्कर्ट्स पसंद करती हैं.’’

आजकल लड़कियां पहले की शरमाई-सकुचाई दुल्हनों की तरह एक जगह बुत बन कर नहीं बैठतीं, बल्कि अपनी शादी के हर क्षण का लुत्फ उठाती हैं. वे बरातियों संग डांस भी करती हैं और मेहमानों का स्वागत भी. गर्मी के मौसम में शादी के जोड़े को दोहरी भूमिका निभानी पड़ती है. उस का दुल्हन को स्टाइलिश दिखाने के साथसाथ आरामदायक होना भी जरूरी है. श्रुति के अनुसार, ‘यदि शादी में लहंगा ही पहनना है, तो फैब्रिक, कलर और लहंगे पर हुए काम पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है, क्योंकि इस मौसम में स्टाइल और कंफर्ट में संतुलन बैठाना जरूरी है.’

श्रुति समर में ये कुछ खास ट्रैंडी वैडिंग लहंगों के स्टाइल्स के बारे में बताती हैं:

1. समर वैडिंग के लिए ओंब्रे सिल्क फैब्रिक का बना लहंगा सब से आरामदायक विकल्प है. यह फैब्रिक वजन में तो हलका होता ही है, इसे कलर कौकटेल के लिए भी जाना जाता है. दरअसल, कई रंगों की शेडिंग इसे रचनात्मक बना देती है, इसलिए इस फैब्रिक को वैडिंग लहंगे के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस पर गोल्डन पैच वर्क बेहद खूबसूरत लगता है. इस तरह के लहंगे को क्रौप वैडिंग चोली के साथ पहना जा सकता है. हलकी शिफौन की चुन्नी इस लहंगे के लुक को पूरा कर देती है.

2. गैरपारंपरिक दुल्हनों के लिए सिल्वर क्रौप टौप के साथ स्करलेट रैड कलर का वैल्वेट से बना लहंगा भी एक आदर्श लहंगा हो सकता है. यदि लहंगे पर चौड़ा गोल्डन बौर्डर हो तो वह और भी स्टाइलिश लगेगा.

3. आजकल गोल्ड थ्रैड की ऐंब्रौयडरी वाले लहंगे भी काफी इन हैं. ये दिखते भारी हैं, मगर वास्तव में इन का वजन काफी कम होता है.

4. दुलहन के लहंगे में गोल्डन कलर का एक अलग महत्त्व होता है. यह एक ऐसा रंग है, जिस में ट्रैडिशनल और मौडर्न दोनों ही लुक देने की क्षमता होती है. इसलिए गोल्ड थ्रैड वर्क के साथ ही गोल्ड फ्लौवर मोटिफ्स से सजे लहंगे भी समर वैडिंग की दुलहनों के लिए अच्छे विकल्प हैं.

5. साटन फैब्रिक पर हाफ नैट कवरिंग के साथ ये लहंगे नौनट्रैडिशनल कौन्सैप्ट पर तैयार होते हैं, इसलिए डैस्टिनेशन वैडिंग के लिए सब से अच्छे रहते हैं.

6. अब दुल्हनें लाल पारंपरिक रंगों से हट कर रंगों का चुनाव करती हैं. समर वैडिंग के लिए तैयार लहंगों के रंगों में प्रयोग काफी पसंद किए जा रहे हैं. अब रैड फैमिली के लाइट कलर्स के साथ ही पिंक, ग्रीन, ब्लू और निओन कलर्स के लाइट शेड्स के ब्राइडल लहंगे भी तैयार हो रहे हैं.

6. लहंगों में हैरिटेज फैब्रिक्स जैसे बनारसी, कांजीवरम और चंदेरी का फैशन भी लौट आया है. रौयल एवं क्लासिक इंडियन लुक पसंद करने वाली दुलहनें इस तरह के लहंगे भी ट्राई कर सकती हैं.

पिक्चर परफैक्ट मेकअप का है ट्रैंड

आजकल प्रोफैशनल फोटोग्राफी का जमाना है, इसलिए मेकअप का पिक्चर परफैक्ट होना बेहद जरूरी है. इस बाबत मेकअप आर्टिस्ट अतुल चौहान कहते हैं, ‘‘पहले की तरह फाउंडेशन, फेस पाउडर, काजल, बिंदी और लिपस्टिक लगा देने भर से आज की दुलहनें तैयार नहीं हो जातीं, बल्कि उन की पोशाक के आधार पर हमें उन का मेकअप स्टाइल तय करना पड़ता है. तभी उन्हें फोटोजैनिक लुक दिया जा सकता है.’’

मेकअप स्टाइल को तो और भी सावधानी से चुनना पड़ता है, क्योंकि इस मौसम में पसीना सारा खेल बिगाड़ सकता है. अतुल के अनुसार, इस मौसम में डे वैडिंग हो या नाइट वैडिंग मेकअप का सैटल होना जरूरी है. इस तरह के मेकअप में न्यूट्रल रंगों पर जोर दिया जाता है. इन में सभी हलके रंग जैसे पीच, ब्राउन फैमिली के लाइट कलर्स और स्किनटोन बेस्ड कलर्स का इस्तेमाल होता है. ये रंग दुलहनों को सोबर और सौफ्ट लुक देते हैं.

अतुल कुछ ऐसे समर ब्राइडल लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो खूबसूरती के साथसाथ स्टाइल भी नवाजते हैं :

ड्रामैटिक लुक : आजकल की लड़कियों को सैलिब्रिटी लुक चाहिए, जो असल में ड्रामैटिक मेकअप होता है. इस मेकअप में आंखों को बोल्ड लुक दिया जाता है और इस के लिए ग्लिटर्स का इस्तेमाल होता है. लिपस्टिक के शेड्स भी डार्क चुने जाते हैं. कंटूरिंग और हाईलाइटर्स का प्रयोग भी इस मेकअप का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है. समर वैडिंग के लिए यह मेकअप एक अच्छा विकल्प है बशर्ते शादी रात की हो.

स्ट्रोबिंग एवं बेकिंग : स्ट्रोबिंग और बेकिंग मेकअप इंडस्ट्री का एकदम ताजा ट्रैंड है. जहां स्ट्रोबिंग में लाइट मेकअप के साथ अपर चीकबोन, नोज, अपर लिप्स और चिन हाईलाइटिंग पर जोर दिया जाता है, वहीं बेकिंग में अंडरआई और फोरहैड की कमियों को दुरुस्त किया जाता है.

रौयल लुक : इस लुक में फ्लैट हेयरस्टाइल के साथ स्मोकी आई इफैक्ट दिया जाता है. इस लुक में बड़ी बिंदी और आभूषणों का अधिक महत्त्व है, इसलिए मेकअप बहुत ही हलका होता है.

अरैबिक स्टाइल : यह मेकअप भारतीय दुलहनों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, क्योंकि इस मेकअप स्टाइल में बहुत ही कम कौस्मैटिक्स का प्रयोग होता है और पूरा फोकस आंखों को दिया जाता है.

समर ब्राइडल ज्वैलरी भी है खास

अब दुलहनें अपनी शादी के जोड़े के साथ इमिटेशन ज्वैलरी की जगह रियल ज्वैलरी पहनना ज्यादा पसंद करती हैं. इस बाबत ज्वैलरी डिजाइनर प्रितेश गोयल कहते हैं, ‘‘आजकल की दुलहनें ज्यादा जेवर पहनना पसंद नहीं करती हैं, इसलिए जो आभूषण वे शादी के वक्त खरीदती हैं उन की डिजाइन को अपनी ड्रैस के साथ मैच कर के ही खरीदती हैं.’’

समर वैडिंग और विंटर वैडिंग के हिसाब से दुलहनों की अलगअलग डिमांड होती है. जहां विंटर वैडिंग के लिए दुलहनें थोड़ा भारी ज्वैलरी भी पसंद कर लेती हैं वहीं समर वैडिंग के लिए उन की पसंद हलकी, सोबर और वनपीस ज्वैलरी होती है.

प्रितेश समर वैडिंग ज्वैलरी के कुछ खास ट्रैंड्स के बारे में बता रहे हैं :

जहां सर्दियों में दुलहन के लिए मल्टीलेयर्ड नैकलैस ट्रैंड में है वहीं गरमियों में टोडा डिजाइन (लंबे हार) का फैशन है. इस मौसम में दुलहन गले से सटे चोकर डिजाइन के नैकलैस भी ले सकती हैं, क्योंकि ये भी लेटैस्ट ट्रैंड का हिस्सा हैं. यदि गोल्ड ज्वैलरी ही लेनी है, तो मेटा पौलिश और फ्रौस्टिंग वर्क वाले मेटा स्टाइल के गहने भी काफी इन ट्रैंड हैं. लुक में ये हैवी लगते हैं, मगर वजन में हलके होते हैं.

अब चूडि़यों से भरे हाथों का फैशन भी चला गया है. अच्छे ज्वैलरी ब्रैंड्स में चौड़े ब्राइडल हैंडकफ्स आने लगे हैं. दुलहनें चाहें तो दोनों हाथों में 1-1 हैंडकफ पहन सकती हैं वरना एक हाथ में हैंडकफ और दूसरे में 2 कड़े भी पहन सकती हैं.

ब्राइडल चोली ट्रैंड्स

औफशोल्डर : औफशोल्डर या कोल्ड शोल्डर इस सीजन का हौट ट्रैंड है. वैस्टर्न आउटफिट्स से ले कर इन्हें ट्रैडिशनल लिबासों के साथ भी पेयर किया जा रहा है. ब्राइडल लहंगों के साथ भी इस तरह की चोलियां विभिन्न डिजाइनों में उपलब्ध हैं.

ब्रालेट : यदि दुलहन थोड़ा बोल्ड लुक चाहती है, तो ब्रालेट चोली अच्छा विकल्प है. यह चोली डीपनैक और शौर्ट स्लीव्स के लिए जानी जाती है. वैसे तो इस तरह की चोली का ट्रैंड साडि़यों के साथ है, मगर आजकल ब्राइडल लहंगों के साथ भी इन्हें क्लब किया जा रहा है.

पोचू स्टाइल : पोचू स्टाइल चोली के कई अंदाज हैं. दुलहन के फ्रंट को कवर करने के लिए जिस दुपट्टे का इस्तेमाल किया जाता है पोचू चोली उस की आवश्यकता को खत्म कर देती है. इस तरह गरमी के मौसम में दुलहनें 2 दुपट्टों के वजन से भी बचती हैं और उन्हें स्टाइलिश लुक भी मिल जाता है.

सुपर क्रौप चोली : नौनट्रैडिशनल लहंगे पर यह चोली बहुत ही खूबसूरत दिखती है. इस की लैंथ ब्रैस्ट लाइन तक ही होती है. पतली कमर वाली दुलहनों पर इस तरह की चोली खूब जंचती है.

प्रीड्रैप्ड दुपट्टा चोली : लुक में सब से अलग यह चोली काफी ट्रैंडी है. इस में चोली के साथ ही दुपट्टा भी जुड़ा होता है. लहंगे के साथ इस तरह की चोली दुलहनों को इंडोवैस्टर्न लुक देती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...