अकसर आप ने देखा होगा कि मूवी में पार्टनर को रिझाना काफी आसान होता है. जबकि असली जिंदगी में ऐसा नहीं है. आप जब वैलेंटाइन डेट पर जा रही हों तो पार्टनर को रिझाने और आकर्षक दिखने के लिए आप कोई कसर नहीं छोड़ती हैं जिसमें सबसे जरूरी है हेयर स्टाइल का परफैक्ट होना. और यूनिक लुक के लिए हेयर ऐक्सैसरीज का यूज करना भी जरूरी है. यकीन मानिए आप का पार्टनर आपके लुक का कायल हो जाएगा.

हम आप को बताते हैं 8 अट्रैक्टिव हेयर ऐक्सैसरीज के बारे में जो आप को इस वैलेंटाइन गौर्जियस लुक देंगी.

क्वीन औफ हार्ट

Queen

आप जब अपने पार्टनर के साथ डिनर पर जा रही हैं तो अपने क्वीन जैसे कौकटेल गाउन को रौयल टच देने के लिए ऐम्बेलिश टिअरा कैरी करें. आप अपने बालों का मैसी बन बनाएं. फिर क्राउन एरिया के सीधी तरफ मैसी बन के ठीक ऊपर इसे लगा कर आप पा सकती हैं क्वीन लुक.

इस के लिए नायका का कहना है कि आप हेयर ड्रामा कंपनी यूअर ग्रेस हेलो का यूज करें.

फ्लावर हेलो से पाएं परियों जैसा लुक

flower

आप अगर इस बार अपने वैलेंटाइन के साथ झील के किनारे पिकनिक मनाने जा रही हैं तो फिर अपनी मैक्सी ड्रैस व ग्लेडऐट्स के साथ  नैचुरल स्टाइल्ड हेयर में फ्लोरल हेलो लगाना न भूलें. ये लुक आप को और खूबसूरत बनाएगा.

इस के लिए नायका बताता है कि आप फैरोश रोज हेयरबैंड का इस्तेमाल कर सकती हैं.

पाएं कलियों सा क्यूट लुक

leaf

अगर आप खुद को सुंदर व सैक्सी लुक देना चाहती हैं तो इस के लिए गोल्ड प्लेटिड लीफी हेयर पिन्स व क्लिप के फैशन को फौलो करें. बस, इसे आप गर्दन के ऊपर बनाए गए लो बन के सीधी तरफ अच्छे से एक साथ सैट करें.

इस के लिए नायका का सुझाव है कि आप जोकर ऐंड विच गोल्ड प्लेटिड मैटल लीव्स हेयर क्लिप का इस्तेमाल करें.

टोनिक ब्लैक हेयर बैंड

blackhair

अगर आप हेयर ऐक्सैसरीज की दीवानी हैं तो फिर सोलिड कलर ड्रैस या फिर कैजुअल क्रोप टौप व डेनिम के साथ हेयरबैंड लगा कर पाएं स्मार्टी लुक.

इस के लिए नायका के अनुसार आप टोनिक ब्लैक हेयर बैंड यूज कर सकती हैं.

कैजुअल टच

casual

अगर आप कैजुअल ड्रैसेज पहनना पसंद करती हैं तो इस वैलेंटाइन आप पार्टनर के साथ डेट पर डैनिम जींस पहन कर जा सकती हैं. लेकिन उसे स्टाइलिश लुक देने के लिए हैड रैप जरूर यूज करें.

इस के लिए नायका का सुझाव है कि आप इलाइट मौडल (फ्रांस) फैशन हेयर ऐक्सैसरीज (हैड रैप) ब्लैक का इस्तेमाल करें.

हेयर कौंब से दें अलग लुक

haircomb

आप सोच रही होंगी कि हेयर कौंब तो सिर्फ बालों में कंघी करने के लिए ही इस्तेमाल होती है. लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं हेयर और्नमैंट के बारे में. जैसे हेयर कौंब जिस से आप बालों को अलग स्टाइल भी दे सकती हैं और इस से आप के उड़े हुए बाल भी अच्छे से सैट हो कर आप को परफैक्ट लुक देने का काम करेंगे. इस के लिए नायका का कहना है कि आप जोकर ऐंड विच फ्लोर लीफ औरनामैंट का यूज कर सकती हैं.

मिस बटरफ्लाई जैसा लुक

missbutterfly

आप अपने प्यार के इतने खास दिन यानी वैलेंटाइन डे पर बटरफ्लाई  हेयर एक्सैसरीज से पा सकती हैं क्लासी लुक . इस के लिए बस आप को अपने हेयर डू में शिमरी बटर फ्लाई क्लिप यूज करने की जरूरत होगी. यकीन मानिए आप का यह लुक आपकी डेट और आपकी हर हेयरस्टाइल पर फिट बैठेगा.

इस के लिए नायका आप को रिकमैंड करता है कि आप फैरोश बटरफ्लाई हेयरक्लिप का यूज करें

मिनटों में पाएं अट्रैक्टिव हेयरस्टाइल

hairstyle

क्या आप को अपने हेयरस्टाइल को बनाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. हम आप को बताते हैं कि मिनटों में आप कैसे अट्रैक्टिव हेयरस्टाइल पा सकती हैं. इस के लिए आप बालों का बन या फिर पोनीटेल बनाएं और उस में गोल्ड टोन, स्टोन लगा हेयर बैंड अप्लाई करें. फिर देखिए आपका यह डिफरैंट लुक कैसे आपके पार्टनर को आपकी ओर आकर्षित करेगा.

इस के लिए नायका कहता है कि आप हेयर ड्रामा डेसिस हैडबैंड यूज कर सकती हैं.

सौंदर्य से संबंधित अधिक जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें और नायका ब्यूटीबुक पर जाएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...