परांठे, पूरी या खस्ता रोटी बनाने का आटा गूंधें तो

2 कप आटे में 1 छोटा चम्मच नमक और 1 कप मलाई वाला दूध मिला लें. परांठे, पूरियां, रोटियां खस्ता बनेंगी. दूध की जगह भी ताजा गाढ़े दही का भी प्रयोग कर सकती हैं.

पूरियां फूलीफूली बनें इस के लिए

2 कप आटे में 1/4 कप बारीक सूजी मिला लें.

स्टफ्ड आलू या मूली के परांठे ज्यादा जायकेदार बनाने हों तो

भरावन में थोड़ा सा भुने चनों का पाउडर और 1 छोटा चम्मच कसूरी मेथी हाथ से क्रश कर मिला दें. परांठों में बढि़या स्वाद आएगा.

- कढ़ी के लिए बेसन पकाते समय थोड़ी सी कच्ची हींग और 1 छोटा चम्मच कौर्नफ्लोर पानी में घोल कर    मिला दें. कढ़ी पकने के बाद उस में हींग, राई, जीरे, करीपत्ते, साबूत लालमिर्च और लालमिर्च पाउडर का    तड़का लगा दें. कढ़ी स्वादिष्ठ लगेगी.

- बाजरे या मक्की की रोटी अथवा परांठे बनाने के लिए आटे में थोड़ा सा मट्ठा मिला कर गूंधें. रोटी या     परांठे स्वादिष्ठ लगेंगे.

- चावल की खीर बनाने के लिए एकचौथाई कप चावल में 1 लिटर फुलक्रीम मिल्क का प्रयोग करें. साथ  ही   इस में काजू और बादाम का पाउडर भी मिला दें. चीनी की जगह बताशे या मिश्री अथवा खजूर का गुड़ डालें. खीर बहुत ही स्वादिष्ठ बनेगी.

- कढ़ी के पकौड़े सख्त न बनें इस के लिए मोटे बेसन का प्रयोग करें और इतना फेंटें कि पकौड़ों वाला    बेसन  पानी में तैरने लगे.

- अगर कढ़ी का दही खट्टा नहीं है तो थोड़ा सा अमचूर पाउडर पानी में घोल कर कढ़ी पकने के बाद मिला    दें.  कढ़ी में खट्टापन आ जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...