हर दुलहन अपनी शादी पर सब से बेहतरीन लहंगा पहनना चाहती है ताकि वह ख्वाबों की दुलहन लगे. मगर यह तभी मुमकिन है जब भावी दुलहन को लहंगों से जुड़े लेटैस्ट ट्रैंड की जानकारी हो. तभी वह अपनी पसंद से अपने लिए मुफीद और लेटैस्ट स्टाइल का लहंगा खरीद सकती है. तो आइए फैशन डिजाइनर आशिमा शर्मा से जानें की आजकल किस तरह के लहंगे चलन में हैं:

प्रीड्रैप्ड दुपट्टा

यह फैशन स्टाइल आजकल काफी ट्रैंड में है. आप को बारबार दुपट्टा संभालने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि यह पहले से लहंगे के साथ सिला होता है. इस में 2 तरह के दुपट्टों का चलन है. पहला हैडेड चोली जिस में आप सिर्फ सिर पर ओढ़ने के लिए दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकती हैं और दूसरा चुन्नी साइड, जिसे पल्ले के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं.

स्टेटमैंट स्लीव्स

इस तरह की डिजाइन भी फैशन लिस्ट में सब से ऊपर आती है. इस में चोली या तो एक साइड छोटी और एक साइड बड़ी होती है या फिर सिर्फ एक साइड ही बाजू होती है. अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इस से बढि़या कुछ नहीं है. यह 18वीं शताब्दी के फैशन स्टेटमैंट की तरह लुक देती है.

इलूजन नैकलाइन

इस बार इलूजन नैकलाइन जैसी डिजाइनें ट्रैंड में आ गई हैं. इस तरह की ड्रैस में गले के पास जो खाली जगह होती है उस पर शानदार कारीगरी कर के उस ड्रैस की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए जाते हैं. नैकलाइन डिजाइन के लिए नैट या फिर लेस जैसे फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...