करीना कपूर. कपूर घराने की नई पीढ़ी की कामयाब बौलीवुड नायिका. करीना वैसे तो कपूर घराने की जगमगाहट साथ ले कर बौलीवुड में आईं, लेकिन जतन कर उन्होंने थोड़े ही समय में अपनी अलग पहचान बना ली. बौलीवुड में किसी भी कलाकार को ले कर गौसिप तो होता ही है, अफवाहें भी उड़ती हैं. ऊलजलूल चर्चाएं होती हैं तो आलोचना भी होती है. लेकिन करीना इन सभी बातों को नजरअंदाज कर सकारात्मक सोच ले कर चलीं और अपनी मेहनत व लगन से काम जारी रखा. नतीजा, उन्होंने ग्लैमरस व्यक्तित्व वाली व बौलीवुड के जानेमाने घराने की होने पर भी ग्लैमरस भूमिकाएं करने के साथसाथ फिल्म ‘चमेली’ व ‘अशोका’ जैसी फिल्मों में अपने व्यक्तित्व से हट कर कैरेक्टर निभाए.

करीना को सभी प्रकार के कैरेक्टर निभाना पसंद है, लेकिन उन की पसंदीदा चीजें है फैशन और लाइफस्टाइल. अपनी पसंद की वजह से ही करीना ने कलम पकड़ी और ‘द स्टाइल डायरी औफ ए बौलीवुड डिवाइस’ नाम की किताब लिखी. हाल ही में इस किताब का अमेय प्रकाशन द्वारा किया हुआ अनुवाद ‘फैशन गाइड स्टाइल और फैशन का नया मंत्र’ आया तो करीना कपूर का एक अलग रूप पाठकों के सामने आया.

करीना की यह किताब मुख्य रूप से उन के पसंदीदा विषय फैशन पर है, लेकिन फैशन के अलावा अन्य विषयों पर भी करीना ने अपनी राय, अपने विचार बड़ी परिपक्वता से रखे हैं. इस में क्या नहीं है. जीने का समूचा आनंद उठाने वाले हर स्त्री को अपनी सी लगने वाली सभी बातें इस में है. इस किताब से करीना महिलाओं से बातचीत करती लगती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...