दुल्हन बनने की तैयारी कर रहीं हैं और कपड़ों के साथ ही ज्वैलरी डिजाइन्स को चुनना आपके लिए बहुत बड़ी मुसीबत का काम बन गया है तो चलिए हम आपकी थोड़ी सी मदद कर देते हैं.

आपके दुल्हन ज्वैलरी का सबसे खास हिस्सा होता है, आपके नाक की नथ. ब्राइडल नथ के कई सारे डिजाइन आपको मार्केट में मिल जाएंगे. ये लगभग सभी रंग में आपको बाजार में मिल जाएंगे. आप अपने लंहगे के साथ मैच करके कई अलग-अलग तरह की नथ अपने लंहगे के साथ पहन सकती हैं

आइए हमारे साथ जानिए नथ के सबसे लेटेस्ट डिजाइन्स के बारे में

1. बंगाली स्‍टाइल : अगर आप बंगाली हैं तो या नहीं भी हैं तब भी हल्‍के क्रॉफ्टवर्क वाले और चैन से जुड़ी हुई नथ आप पर बहुत जचेगी.

2. रिंग वाली नथ : अगर आप शादी में बहुत ही सिम्‍पल सी नथ पहनना चाहती हैं तो रिंग वाली नथ ट्राई कर सकती हैं.

3. जड़ाऊ नथ : अधिकतर राजस्थानी और मारवाड़ी दुल्हनों में इस नथ को पहनने का रिवाज है. जड़ी हुई नथ शादी के दिन बेहद खास लुक देती है. अगर आप इसे जड़ाऊ लंहगे के साथ पहनेंगी तो ये एक दम अलग और बेहद खूबसूरत लुक देगा.

4. मल्‍टीपल चेन वाली नथ : ऐसी नथ खासकर सॉउथ इंडियन कल्चर में ज्यादा देखी जा सकती हैं. लेकिन अगर आप ज्वैलरी डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो तीन चैन वाली नथ को पहनकर देखिए यह आपके चेहरे का लुक ही बदल देगी. इसके साथ हैवी मांगटीका भी बहुत अच्‍छा लगता है.

5. ब्रांज नथ : राजस्‍थान का ही एक और लुक है इस नथ का ये खास डिजाइन. इसे प्योर गोल्‍ड से बनाया जाता है जो हल्‍का सा डल लुक देता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...