भारत में बहुत से ऐसे पहाड़ हैं जिनकी ट्रैकिंग मुश्किल ही नहीं बल्कि खतरनाक भी है. लेकिन फिर भी यहां तक पहुंचने वाले पर्वतारोहियों की कमी नहीं. तो अगर आप भी माउंटेयनरिंग का हिस्सा बनना चाहती  हैं तो खुद इसके लिए तैयार भी करें तभी आप इस एडवेंचर को सही मायनों में एन्जौय कर सकती हैंं. तो आइए आज आपको बताते हैं, आप कैसे माउंटेनियरिंग को ज्यादा से ज्यादा एन्जौय कर सकती हैं.

mountering

तैयारी और प्लानिंग

पहाड़ों पर सफलतापूर्वक चढ़ने के साथ ही और हर एक पल को तभी एन्जौय कर पाएंगी जब आप पूरी प्लानिंग के साथ जाएंगी. फिर चाहे वो शार्ट क्लाइम्बिंग हो या फिर दो महीने की. तैयारी से मतलब है फिजिकली, मेंटली खुद को फिट रखना और प्लानिंग का मतलब है माउंटेनियरिंग कोर्स के बारे में लगातार पता करते रहना जिससे आप सही समय पर कोर्स को ज्वाइन कर सकें.

मौसम की हों सही जानकारी

माउंटेनियरिंग पर निकलने से पहले स्थानीय लोगों से वहां का हाल जान लें. पहाड़ों का मौसम मिनटों में बदलता रहता है. जो कई बार खतरनाक भी साबित हो सकता है. इसके साथ ही ट्रेनिंग के दौरान खतरनाक मौसम में कैसे खुद को बचाना है इसे अच्छे से जान लें और समझ लें.

mountering

एक्सरसाइज के लिए सही फुटवेयर्स

माउंटेनियरिंग का कोर्स में बेशक एडवेंचर और फन होता है लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं कि आप जरूरी चीज़ों को इग्नोर करें. इसमें से एक है आपके फुटवेयर्स. जी हां, पहाड़ों पर चढ़ने के लिए फैशनेबल नहीं बल्कि मजबूत और कम्फर्टेबल फुटवेयर्स लेने चाहिए.

खाना-पीना

माउंटेनियरिंग के लिए अपने पास ऐसे फूड्स रखना बहुत जरूरी है जो रेडी टू इट हों. पकाने और बनाने की कोई टेंशन न हो जब भी भूख लेंगे आराम से खा सकें. न्यूट्रिशन और एनर्जी से भरपूर होने के साथ ही ये लाइटवेटेड भी हों क्योंकि पहाड़ों पर चढ़ाई के दौरान आपको अपना बैग खुद ही कैरी करना पड़ता है. बेस्ट होगा आप ऐसे सफर पर अपने साथ एनर्जी बार्स और पैक्ड फूड्स कैरी करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...