शादी के बाद कपल्स में अक्सर पैसों को लेकर मनमुटाव होता है. शादी करने वाले दो लोगों का नजरिया पैसों को लेकर अलग-अलग हो सकता है. यह बहुत हद तक निर्भर करता है कि उनकी परवरिश कैसे हुई है या फिर वे किन परिस्थितियों में पले-बढ़े हैं. यह अंतर ही आगे चलकर ज्यादातर रिश्तों में तनाव, झगड़े और चिंता की वजह पैसे के मसले ही होते हैं.

ऐसे में बेहतर यही होता है कि शादी से पहले ही फाइनैंशियल मुद्दों पर खुलकर बातचीत की जाए. यह लव मैरिज और अरेंज्ड मैरिज, दोनों ही मामलों में जरूरी है. अगर आप अपने लाइफ पार्टनर को लंबे समय से नहीं जानती हैं तो हो सकता है कि पैसों से जुड़े सवाल पूछने में आप थोड़ा असहज रहें.

लेकिन बात आपके भविष्य की है और यह भी सही है कि पैसों को लेकर होने वाली थोड़ी अनबन भी आप दोनों के बीच बड़ा मसला बन सकती है. इसलिए पैसों से जुड़े ये 5 सवाल शादी के लिए हां करने से पहले जरूर पूछ लें. सिचुएशन को थोड़ा सहज करने के लिए आप एक-एक करके भी इन मुद्दों पर बात कर सकते हैं :

1. आपके पैरंट्स ने पैसों के मामले में बचपन से कितनी छूट दी है.

अपने पार्टनर से जानने की कोशिश करें कि उनके घर में पैसे को लेकर क्या नजरिया है और वे बचत को कितनी अहमियत देते हैं. उनसे पूछें कि पढ़ाई, लंबे वैकेशंस और बड़े खर्चे कैसे मैनेज किए जाते थे. पैसे को लेकर क्या उनके पैरंट्स ने कोई बड़ी गलती की है?  क्या वे वित्तीय रूप से घर के बुजुर्गों का ध्यान दे रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...