बौलीवुड में लंबे समय से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इस साल होने वाली शादी के अलावा इस बात की भी काफी चर्चाएं होती रहती हैं कि वह मई माह में अपने प्रेमी रणबीर कपूर के साथ स्विट्जरलैंड छुट्टी मनाने जा रही हैं. बौलीवुड के ही सूत्र दावा करते रहे हैं कि आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के साथ शादी करने के बाद स्विटजरलैंड जाने वाली हैं. मगर फिल्म ‘‘कलंक’’ के सिलसिले में जब हम आलिया भट्ट से मिले, तो हमसे एक्सक्लूसिव बात करते हुए आए दिन अखबारों में छप रही अपनी शादी की खबरों को अपनी जिंदगी के लिए कलंक बताते हुए आलिया भट्ट ने कहा कि वह शादी नहीं कर रही हैं.

तो क्या अप्रैल में होगी मलाइका और अर्जुन की शादी! सामने आई वेडिंग डेट

अपनी बायोपिक में टाइगर को देखना चाहता हूं- जैकी श्रौफ

शादी की खबर है झूठ…

फिल्म ‘‘कलंक’’ के प्रमोशन के सिलसिले में बातचीत के दौरान जब हमने आलिया भट्ट से पूछा कि वह अपनी जिंदगी में किस बात को ‘कलंक’ मानेंगी, तो आलिया भट्ट ने बिना किसी लाग लपेट के कहा- ‘‘यूं तो मैं अपनी जिंदगी में किसी भी बात को ‘कलंक’ नहीं मानती. लेकिन मेरी शादी की जो खबरें छप रही हैं, लोग बोलते रहते हैं कि आलिया शादी कर रही है. तो यह शादी की खबर मेरी जिंदगी में ‘कलंक’ है. यह झूठ के अलावा कुछ नहीं है. सच कह रही हूं मैं शादी नहीं कर रही हूं. अफसोस की बात यह है कि मेरी शादी को लेकर हर पत्रकार सिर्फ मुझसे ही नहीं, मेरी मम्मी और मेरे पापा से भी आए दिन मेरी शादी को लेकर सवाल करते रहते हैं.जबकि मैं साफ साफ कई माह से कह रही हूं कि मैं शादी नही कर रही हूं.’’

 

View this post on Instagram

 

A KING IS INCOMPLETE WITHOUT HIS QUEEN❤ #ranlia #aliaranbir

A post shared by RANBIR❤ALIA (@ranlia_lover) on

 

पति के साथ करीना के गाने पर यूं नाचीं प्रियंका चोपड़ा, देखें VIDEO

पतला होने का मतलब फिट होना नहीं- यास्मीन कराचीवाला

अभी रणबीर के साथ कोई वेकेशन नहीं…

बौलीवुड में चर्चाएं हैं कि आलिया भट्ट मई माह में रणबीर कपूर के संग लंबी छुट्टी मनाने के लिए जाने वाली हैं. क्योंकि वह लगातार कई माह से ‘कलंक’और ‘ब्रम्हास्त्र’ फिल्मों की शूटिंग करते हुए थक चुकी हैं. इस पर आलिया भट्ट ने कहा-‘‘गलत, गलत.. मैं कहीं नहीं जा रही हूं. मैं छुट्टी मनाने में यकीन ही नहीं करती.मैं तो सिर्फ काम करने में यकीन करती हूं. मैं तो हर दिन फिल्म के सेट पर कैमरे के सामने काम करते हुए इंजौय करती हूं. मैं अपने आपको हर पल काम करते हुए देखना पसंद करती हूं.’’

‘तैमूर डौल’ के बाद मार्केट में आई तैमूर नाम की बिस्किट

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...