फिल्म ‘बैंड बाजा बरात’ में मुख्य भूमिका निभा कर चर्चित हुए अभिनेता रणवीर सिंह ने बहुत कम समय में यह साबित कर दिया कि वे किसी भी किरदार को निभाने में सक्षम हैं. उन्होंने रोमांटिक, एक्शन, कौमेडी, ऐतिहासिक आदि हर तरह की फिल्मों में काम किया है. रणवीर ने जितनी भी फिल्में कीं, लगभग सभी सफल रहीं, लेकिन कई बार उन की अधिक एनर्जी से उन की मुश्किलें भी बढ़ी हैं.
एक फैशन शो में शो स्टापर बने रणवीर ने मंच पर रैप करते हुए छलांग लगा दी, जिस से पास बैठे कई दर्शकों को चोट लगी. बाद में उन्होंने अपनी मैच्योरिटी लैवल को कम कह कर आगे से ध्यान रखने की बात कही. पेश हैं, उन से हुए कुछ सवाल-जवाब:
आखिर क्या है आलिया भट्ट की जिंदगी का सबसे बड़ा ‘कलंक’, जानें यहां
अब आप का समय कैसा चल रहा है?
शादी के बाद से समय और अधिक अच्छा चल रहा है. जो मेहनत की थी, वह रंग ला रही है. 2018 मेरे लिए बहुत अच्छा साल रहा है. मेरे जीवन की दार्शनिकता यह है कि कर्म करो, फल की इच्छा मत रखो. मेरे लिए सब से अच्छी बात यह है कि मेरे पास काम है और मैं रोज सुबह एक अभिनेता के तौर पर काम पर जाता हूं. मुझे अच्छे और मंझे हुए कलाकारों के साथ कलाकारी दिखाने का मौका मिल रहा है. फिल्म हिट हो या फ्लौप, मुझे अधिक फर्क नहीं पड़ता. मैं इस की प्रक्रिया को अधिक ऐंजौय करता हूं.
आप अपने स्टारडम को कैसे लेते हैं?
यह सही है कि मैं स्टार बन चुका हूं, पर मैं ने इस के बारे में अधिक सोचा नहीं था. मुझे शोहरत का अधिक लालच नहीं है. मुझे तो हमेशा लगता है कि मेरी जर्नी अभी शुरू हुई है. अभी बहुत काम करना बाकी है.