फाउंडेशन मेकअप का बेस पॉइंट होता है. ऐसे में स्किन टाइप और उम्र को ध्यान में रखकर सही फाउंडेशन का चुनाव करना चाहिए. जानें, कैसे आप अपने लिए बेस्ट फाउंडेश चुन सकती हैं.

सामान्य त्वचा के लिए

ऐसी त्वचा के लिए 50 प्रतिशत वॉटर बेस्ड और 50 प्रतिशत मॉयस्चराइजर बेस्ड फाउंडेशन उपयुक्त रहता है.

शुष्क त्वचा के लिए

शुष्क त्वचा के भीतर फाउंडेशन आसानी से समा नहीं पाता इसलिए अगर आपकी त्वचा शुष्क है तो आप 100 प्रतिशत मॉयस्चराइजर बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल करे.

तैलीय त्वचा के लिए

तैलीय त्वचा के लिए वॉटरबेस्ड फाउंडेशन अच्छा रहता है. केक फाउंडेशन भी वॉटरबेस्ड होता है और इसका प्रयोग आप चेहरे के साथ साथ बॉडी पर भी कर सकती हैं.

युवतियों के लिए

युवतियों के लिए पैन स्टिक अच्छी रहती है. है. यह नॉनग्रीसी, मैटफिनिश होती है और चेहरे पर एकसार होकर पारदर्शी व प्राकृतिक सौंदर्य निखार कर लाती है.

मेच्योर स्त्रियों के लिए

मेच्योर व शुष्क त्वचा वाली स्त्रियों को हमेशा ऑयल बेस्ड फाउंडेशन लगाना चाहिए.

इमलशन फाउंडेशन

एक अन्य प्रकार है इमलशन फाउंडेशन. यह टयूब में मिलता है और मॉयस्चराइजरयुक्त फाउंडेशन होता है. यह 30 से 45 वर्षीय स्त्रियों में पसंद किया जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...