आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में आप आऱाम नहीं कर पाते औऱ न ही आपकी नींद पूरी होती है. जिसकी वजह से कई प्रौब्लम शुरू हो जाती हैं, जिनमें डार्क सर्कल भी एक बड़ी प्रौब्लम है. नींद की कमी आपकी स्किन को सुस्त और पीला बना देती है. जिससे आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं, जो हमारे डेली लाइफस्टाइल को इफेक्ट करता है. ऐसा लगने लगता है कि आप बहुत बीमार हैं. पर आज हम आपको इस खबर के जरिए बताएंगे कि घर पर ही आंखों के नीचे डार्क सर्कल को नेचुरल टिप्स से कैसे कम करें …
1. बादाम औयल
ये नेचुरल इन्ग्रीनएंट है, जो आपकी आंखों के चारों ओर की स्किन को फायदा पहुंचाता है, बादाम औयल काले घेरे को हल्का करने में मदद करता है.
ऐसे करें इस्तेमाल
-अपने काले घेरों पर बादाम औयल लगाएं और स्किन पर धीरे-धीरे मालिश करें.
-तेल को रात भर लगा रहने दें.
-अगली सुबह इसे ठंडे पानी से धो लें।
-इसे हर दिन दोहराएं जब तक आपके काले घेरे दूर न हो जाएं.
2. खीरा
उन हौलीवुड फिल्मों को याद करें जब महिलाओं को अपनी आंखों पर खीरे के स्लाइस के साथ एक स्पा में आराम करते देखा जाता है. स्किन को हल्का करके खीरा पूरी तरह डार्क सर्कल को कम करता है.
ऐसे करें इस्तेमाल
-एक ताजा खीरे को मोटी स्लाइस में काटें और इसे लगभग 30 मिनट तक ठंडा करें।
-लगभग 10 मिनट के लिए काले घेरे पर स्लाइस रखें.
-आंखों को पानी से अच्छी तरह से धो लें.
-इसे हफ्ते में दो बार दोहराएं.
3. कच्चा आलू
आलू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो काले घेरे को हल्का करने में मदद करने के साथ-साथ आपकी आंखों के पफीनेस (puffiness) को कम करता है.
ऐसे करें इस्तेमाल
-रस निकालने के लिए ठंडा आलू को पीस लें.
-एक कौटन बौल को रस में भिगोएँ और इसे अपनी आंखों पर रखें.
-देख लें कि रस पूरी तरह से डार्क सर्कल को कवर करता हो.
-रस को लगभग 15 मिनट तक लगाए रखें और ठंडे पानी से आंखों को अच्छी तरह से धोएं.
– इसे 2 – 3 हफ्ते तक एक या दो बार रोजाना दोहराएं.
4. गुलाब जल
हर घर में मम्मी हमेशा बच्चों को सलाह देती है कि आंखे धोते वक्त गुलाब जल का इस्तेमाल जरूर करें. यह न केवल स्किन को फिर से लाइव करता है, बल्कि डार्क सर्कल को कम करता है, बल्कि थकी हुई आंखों पर अच्छा असर डालता है. इसके लाइट कसैले गुणों (mild astringent properties) के कारण, यह स्किन टोनर के रूप में भी अच्छा काम करता है.
ऐसे करें इस्तेमाल
-कौटन आई पैड्स को गुलाब जल में कुछ मिनटों के लिए भिगोएं.
-भीगे हुए आई पैड को अपनी पलकों पर रखें.
-उन्हें लगभग 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
-2-3 हफ्ते रोजाना इसे अपनाएं.
5. टमाटर
फल-सब्जी की तरह इस्तेमाल होने वाला टमाटर, नेचुरल रूप से पावरफुल ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो स्किन को लाइट करता है.
ऐसे करें इस्तेमाल
-एक चम्मच टमाटर के रस में डेढ़ चम्मच नींबू का रस मिलाएं.
-डार्क सर्कल पर इसे 10 मिनट तक लगाएं.
-इसे ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो दें.
-2 – 3 हफ्ते में इसे दिन में दो बार लगाएं.