गरमियों में स्किन का ख्याल रखना जरूरी है लेकिन बिजी लाइफस्टाइल में अक्सर हम नही कर पाते. रोजाना औफिस के लिए मेकअप आपकी स्किन को डैमेज कर देता है, इसीलिए आज हम आपको छोटे-छोटे टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे, जिससे चढ़ते तापमान में भी आप मेकअप और स्किन का ध्यान रख सकेंगे…

1. टैनिंग हटाएं

सर्दियों में तो हम स्किन को कपड़ों से छिपा लेते हैं, लेकिन गरमी के मौसम में यह संभव नहीं होता है. गरमियों में हम खुले कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करते हैं, जिससे टैनिंग की दिक्कत हो जाती है. टैनिंग की समस्या तब होती है जब हमारी सिकन सूरज की रोशनी में अधिक समय तक रहती है. सूरज की हानिकारक किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं. टैनिंग से राहत पाने के लिए आप इन नुसखों को अपना सकती हैं

5 टिप्स: शादी से पहले पाएं हैल्दी बाल

2. हफ्ते में 3 बार जरूर करें स्क्रब.

घर से बाहर निकलने से 15 मिनट पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं. हल्दी में नीबू का रस और दूध मिला कर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को टैनिंग वाली जगह लगाकर छोड़ दें. जब यह सूख जाए तब हल्के गीले हाथों से 5 मिनट इसे रब करें.

– पपीते को मैश कर त्वचा पर लगा लें. इस से टैनिंग भी हटेगी और त्वचा को पोषण भी मिलेगा.

– चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए बर्फ का भी इस्तेमाल कर सकती है. चेहरे पर बर्फ से 5 मिनट मसाज करें. इस से चेहरे की टैनिंग तो हटेगी ही  चेहरा भी खिलाखिला नजर आएगा.

– नीबू भी चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए काफी लाभदायक रहता है. नीबू को 2 हिस्से में काट कर उस से चेहरे पर मसाज करें.

वैक्स करवाते समय रखें इन 5 बातों का खास ख्याल

3. समर मेकअप टिप्स

गरमी के मौसम में पसीने की वजह से मेकअप जल्दी से बिगड़ जाता है. इसलिए पेश हैं कुछ टिप्स जिन की मदद से गरमी में भी मेकअप लंबे समय तक टिका रह सकता है.

गरमी में स्किन काफी औयली हो जाती है, जिसकी वजह से मेकअप परफैक्ट नही हो पाता. इसके लिए औयल कंट्रोल फेसवौश का इस्तेमाल करें. मेकअप करने से पहले चेहरे की बर्फ से मसाज करें.

4. किसी भी औयली प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें...

लिक्विड फाउंडेशन के इस्तेमाल से बचें. यदि फाउंडेशन का इस्तेमाल करना ही है तो फाउंडेशन अपनी स्किन टोन के हिसाब से चुनें. फाउंडेशन लगाते वक्त उस में सनस्क्रीन जरूर मिलाएं.

– आंखों के लिए काजल हमेशा स्मज फ्री ही चुनें. काजल लगाने के बाद आंखों के नीचे हलका पाउडर लगा लें. इस से काजल फैलेगा नहीं.

5 टिप्स: गरमी में एलोवेरा से रखें स्किन का ख्याल

5. मसकारा हमेशा वाटरप्रूफ या ट्रांसपेरैंट ही लगाएं...

ब्लश के लिए मैट लिपस्टिक के पीच या पिंक शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह गालों पर सैट हो जाएगा और नैचुरल लुक देगा.

लिपस्टिक लगाने से पहले होठों की वैसलीन से मसाज करें. इसके बाद लिपस्टिक लगाएं. गरमी के मौमस में मैट लिपिस्टक सब से अच्छी मानी जाती है, क्योंकि यह जल्दी स्मज नहीं होती है.

edited by-rosy

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...