ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि किसी नौन फिल्मी बैकग्राउंड की लड़की को बौलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने के साथ ही दो बड़ी फिल्मों के औफर मिल जाएं, और अगर वह पारसी परिवार की है तो हैरानी होना लाजिमी है. एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब बौलीवुड के दिग्गज फिल्मकार करण जौहर ने स्वयं बुलाकर अपनी फिल्म ‘‘स्टूडेंट आफ द ईअर 2’’ में टाइगर श्राफ और अनन्या पांडे के साथ हीरोईन बना दिया. पेश हैं उनसे हुई एक्सक्लूसिव बातचीत की कुछ खास बातें..
अपनी अब तक की जर्नी पर रोशनी डालेंगी?
अब तक मैं डांस और सिंगिग व म्यूजिक के शो करती आयी हूं. पहले मेरी तमन्ना म्यूजिक व सिंगिंग के क्षेत्र में ही करियर बनाना था, पर तकदीर ने मुझे अभिनेत्री बना दिया. सच कह रही हूं. मैंने अपनी जुड़वा बहन पिया सुतारिया के साथ पांच साल की उम्र से डांस व सिंगिग की शिक्षा लेनी शुरू की थी. मैंने बैले डांस, मौडर्न डांस और लैटिन अमरिकन डांस की ट्रेनिंग भारत के अलावा लंदन में भी ली है. मैं टीन एज उम्र से ही भारत के अलावा विदेशों की यात्राएं और म्यूजिक कंसर्ट व डांस परफार्मेंस के शो करती आयी हूं. मेरे शो कई देशो में हो चुके हैं. सिंगिंग व म्यूजिक मेरा पहला प्यार है.
यह भी पढ़ें- क्या मां बनने वाली हैं दीपिका? जानें इस खबर की सच्चाई
क्या आप खुद गीत लिखती हैं?
-काश! मैं ऐसा कर पाती. मैंने बहुत कोशिश की,पर गीत लिख नहीं पायी. मैं सिर्फ डांस करती हूं और गाती हूं.
आपने डांस सीखा होगा?
-डांस बैलेट स्कूल भारत व इंग्लैड दोनों जगह हैं. हम दोनों बहनें गर्मियों की छुट्टी में इंग्लैड जाकर बैले डांस सीखते थे. बाकी समय मुंबई में सीखते थे. हमारी परीक्षाएं मुंबई में हो जाया करती थी. यह सिलसिला 13 वर्ष की उम्र से चला आ रहा है. मुंबई में हमने ‘स्कूल औफ क्लासिकल बैलेट एंड वेस्टर्न डांस’ से डांस सीखा. जबकि इंग्लैड में हमने ‘द रौयल अकादमी औफ डांस, यूके’ से डांस की ट्रेनिंग ली.
म्यूजिक की ट्रेनिंग कहां से ली?
-मेरी म्यूजिक की प्रारंभिक शिक्षा मुझे मेरी मां ने दी. वह बहुत अच्छी गायिका हैं. मेरी मां घर पर दूसरे बच्चों को भी म्यूजिक व गायन सिखाती हैं. पर मेरी जो म्यूजिक की गुरू हैं, वह अमेरिका में रहती हैं. हमने उनसे औनलाइन म्यूजिक की शिक्षा ली है.
डिप्रेशन में करण जौहर बनें सहारा-पुनीत मल्होत्रा
आपने अपने म्यूजिक के शो@म्यूजिक कंसर्ट कहां कहां किए हैं?
-आप जानते होंगे कि दक्षिण मुंबई में रौयल औपेरा हाउस और एनसीपीए है. इन दोनों जगह मेरे कई म्यूजिकल कंसर्ट हो चुके हैं. मैंने कई सोलो परफारमेंस दी है. हकीकत में मैं छह साल की उम्र से संगीत व डांस की सोलो परफार्मेंस एनसीपीए में देती आ रही हूं. इसके अलावा मैंने जापान के टोक्यो शहर में भी कई म्यूजिक कंसर्ट किए हैं. दुबई व इंग्लैंड में किए हैं. अब 2020 में अमेरिका में म्यूजिक कंसर्ट करने जा रही हूं.
जब आपका म्यूजिक का करियर अच्छा जा रहा था और आपको म्यूजिक व डांस के क्षेत्र में ही करियर बनाना था, तो फिर म्यूजिक को अलविदा कह अभिनय की तरफ मुड़ने के लिए क्यों विवश हुईं?
करण जौहर से मेरी मुलाकात ने मेरा करियर बदल दिया. अन्यथा मेरा मकसद सिंगर बनना ही था. इसीलिए तो मैं म्यूजिक की काफी ट्रेनिंग लेती थी. काफी म्यूजिकल कंसर्ट किया करती थी, लेकिन मेरी डांस और म्यूजिक की परफार्मेस देखकर पिछले तीन वर्षो से मेरी मां के पास तमाम फोन आ रहे थे कि क्या तारा उनकी फिल्म में अभिनय करना चाहेंगी? मां उन्हें मना करती रही. पर एक दिन मेरी मां ने मुझसे कहा, ‘म्यूजिक के अलावा अभिनय भी आपका एक करियर औप्शन हो सकता है.’ उस दिन से यह बात मेरे दिमाग के किसी कोने में कुल बुलाने लगा था. फिर एक दिन करण जौहर से मुलाकात हो गयी. उन्होने मुझे फिल्म ‘स्टूडेंट औफ द ईअर 2’ का औफर दिया, उस वक्त मैं ग्रेज्युएशन की पढ़ाई कर रही थी. मेरी पढ़ाई पूरी होने तक वह रूकने को तैयार थे. पढ़ाई पूरी करते ही मैने ‘स्टूडेंट औफ द ईअर 2’ की शूटिंग पूरी की. इस फिल्म की शूटिंग पूरी होते ही मुझे ‘मरजावां’ मिल गयी. ‘मरजावां’ की शूटिंग पूरी होते ही ‘साजिद नाड़ियादवाला की दक्षिण भारत की फिल्म ‘आर एक्स 100’ की अनाम हिंदी रीमेक फिल्म भी मिल गयी, जिसकी शूटिंग 15 मई के बाद करने वाली हूं.
फिल्म ‘‘स्टूडेंट औफ द ईअर 2’’को लेकर क्या कहेंगी?
यह 2012 की सफल फिल्म ‘स्टूडेंट आफ द ईअर’ की सिक्वअल फिल्म है. जिसमें पहली फिल्म की झलक जरूर नजर आएगी. यह फिल्म प्यार और दोस्ती के बारे में है. कौलेज की जिंदगी के बारे में है. युवाओं को लेकर यह फिल्म बहुत कुछ बात करती है. पर हमारी नयी फिल्म में अलग यह है कि हम इसमें कबड्डी का खेल भी लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में बहुत ही अलग तरह का डांस है. अलग तरह का एक्शन है. एक्शन में भी मार्शल आर्ट का टच है. यह सब पहली वाली फिल्म में नहीं था. इसलिए यह फिल्म पूरी तरह से पहली वाली फिल्म से अलग है. मैं तो यही चाहती हूं कि हमारी फिल्म की तुलना पहली फिल्म से ना की जाए. पहली फिल्म ने आलिया भट्ट, वरूण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को स्टार कलाकार बना दिया. यह तीनों कलाकार मेरे लिए बहुत खास हैं. हम चाहते हैं कि हमारी फिल्म भी हमें इसी तरह की पहचान दिलाए.
करण जौहर ने फिल्म का औफर दिया और आपने आंख मूंदकर यह फिल्म कर ली?
इस फिल्म को करने की मुख्य वजह यह रही कि मुझे इसकी स्क्रिप्ट बहुत पसंद आयी. मुझे सिर्फ अपना किरदार ही नहीं,बल्कि फिल्म में टाइगर श्रौफ का रोहण का जो किरदार है,उसने मुझे प्रेरणा दी. मुझे पूरा यकीन है कि फिल्म की रिलीज के बाद रोहन का किरदार हर युवा को प्रेरणा देगा. सच कह रही हूं, इस फिल्म में टाइगर श्रौफ का रोहन का जो किरदार है, वह काफी दिलेर है. काफी इज्जत वाला है. एक युवा होते हुए भी इस तरह का किरदार निभाना बहुत आसान नही कहा जा सकता. रोहन दिलदार भी है. टाइगर की तरह मीठा बोलता भी है.
फिल्म के अपने किरदार पर रोशनी डालेंगी?
हम सभी सेंट टेरीसा कौलेज के स्टूडेंट है. मैनें इसमें मृदूला का किरदार निभाया है, जो कि सेंट टेरीसा कौलेज में एडमिशन अपना नाम बदलकर ‘मिया’ कूल कर लेती है. मिया आज कल की लड़कियों की तरह है. इंडीपेंडेंट और अपनी सोच रखने वाली बहादुर लड़की है. किसी की सुनती नहीं. अपने करियर को लेकर फोकस है, कंपटेटिव है. वह स्टूडेंट औफ द ईअर की ट्रौफी अपने नाम करना चाहती है. मिया फिल्म के अंदर कुछ गलतियां भी करती है, पर वह अपनी गलतियों को पहचान कर उन्हें सुधारती भी है.
Met Gala 2019: प्रिंसेस लुक में नजर आईं दीपिका पादुकोण, फोटोज हुईं
तो यह फिल्म कहती है कि हर इंसान को अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए?
-जी हां! निजी जिंदगी में मेरा मानना है कि हर इंसान को गलती करने के बाद उस गलती को स्वीकार करने का साहस दिखाना चाहिए. फिर खुद आगे बढ़कर उस गलती को सुधारने की कोशिश करनी चाहिए. निजी जिंदगी में तो मैं यही करती हूं. फिल्म के अंदर मिया भी ऐसा ही करती है. मिया अपनी गलती को सुधारते हुए अपने अंदर बदलाव लाती हैं.
अब जबकि आपकी फिल्म रिलीज होने जा रही है, क्या कहना चाहेंगी?
-मेरे लिए 2018 का साल बहुत बेहतरीन और यादगार रहा. यह वर्ष मेरी जिंदगी में नई नई उपलब्धियां लेकर आया. फिल्म ‘स्टूडेंट आफ द ईअर 2’ करने के बाद अनन्या पांडे, टाइगर श्रौफ, करण जौहर और निर्देशक पुनीत मल्होत्रा के साथ हमारा जो संबंध बना है, वह कभी न बदले,यही मेरी इच्छा है. मैं ईश्वर की शुक्र गुजार हूं कि ‘स्टूडेंट औफ द ईअर 2’ मेरे करियर की पहली फिल्म है.
इस वर्ष अनन्या पांडे सहित कई फिल्मी संताने भी आ रही हैं. इनके बीच खुद को कहां पाती हैं?
-हम सभी की अपनी अलग जगह है. हम सभी की अपनी अपनी तकदीर है. हम सभी के अभिनय की अपनी अलग स्टाइल है. ऐसे में हमें एक दूसरे से कोई प्रौब्लम नहीं है. दूसरी बात हम गैर फिल्मी परिवार से हों या फिल्मी परिवार से, अंततः हमारी अपनी प्रतिभा ही हमें आगे बढ़ाती है. यह भी हो सकता है कि मैं और सारा अली खान या जान्हवी कपूर या अनन्या पांडे एक ही फिल्म में एक साथ अभिनय करते हुए नजर आएं.
सोशल मीडिया से आप कितना जुड़ी रहती हैं?
-सच कहूं, तो मुझे सोशल मीडिया कभी समझ नहीं आता था. ट्विटर क्या बला है, यह मुझे कभी समझ नहीं आया. पर अब फिल्म के प्रमोशन के लिए मैं सोशल मीडिया पर बहुत व्यस्त हो गयी हूं. ट्विटर पर कम, लेकिन इंस्टग्राम पर मैं अपनी फोटो बहुत डालती रहती हूं. इंस्टाग्राम पर मुझे लोगों के संदेश भी मिल रहे हैं. हां! जब कुछ लोग इंस्टाग्राम पर मेरे बारे में अच्छा नहीं लिखते हैं,तो दुःख होता है. इमोशनल हो जाती हूं. बुरा भी लगता है, लेकिन कुछ पाने के लिए कुछ तो सहन करना पड़ता है. वैसे ‘स्टूडेंट औफ द ईअर’ एक मशहूर फ्रेंचाइजी है. इसलिए हमें शुरू से पता था कि सोशल मीडिया पर कुछ तो ट्रोलिंग होगी. अब जो भी कमेंट आ रहे हैं, हम उन्हें अच्छे ढंग से स्वीकार कर रहे हैं. कभी कभी कुछ लोगों के बहुत घटिया और बुरे कमेंट पढ़कर हमें हंसी भी आ जाती है.
यह भी पढ़ें- पारसी एक्टर्स को लेकर करण की नई स्टूडेंट ने किया ये खुलासा…
क्या कलाकार के तौर पर आगे बढ़ने में सोशल मीडिया मदद करता है?
-मुझे लग रहा है कि अब हमारा भविष्य सोशल मीडिया ही है. पर मैं पुराने ख्यालों की हूं, इसलिए मुझे सोशल मीडिया समझ नहीं आता, लेकिन अब समझ में आ रहा है कि सोशल मीडिया से भी जुडे़ रहना चाहिए.
पर क्या इससे बौक्स आफिस पर दर्शक मिलेंगे?
-यह कहना मुश्किल है, लेकिन हम जो नए कलाकार हैं, मैं हूं या अनन्या है, जिनसे लोग परिचित नहीं है, उनसे लोग सोशल मीडिया के कारण जल्द परिचित हो रहे हैं. सोशल मीडिया हमें लोगों तक पहुंचाने में मदद करता है. पर स्टारडम हमें हमारे काम से मिलेगा, सोशल मीडिया से नहीं. यह बात हर कलाकार को समझ लेनी चाहिए. यदि दर्शकों ने मेरी फिल्म को पसंद किया, मेरे अभिनय की तारीफ की, तो ही हमें स्टारडम मिलेगा.
पसंदीदा कलाकार ?
-अनुष्का शर्मा, कंगना रानौट, रितिक रोशन और रणबीर कपूर.
अभिनय में सफल होते ही संगीत को बाय बाय कर देंगी?
-सवाल ही नहीं उठता. मैंने पहले ही कहा कि संगीत मेरा पहला प्यार है. अब मैं फिल्मो में भी गाना करने वाली हूं. मैं तो ‘स्टूडेंट आफ द ईअर 2’ में गाना चाहती थी, पर नही गा सकी लेकिन मैं अपने करियर की तीसरी फिल्म में गाना गाने वाली हूं. इसके अलावा समय निकालकर मैं अपने म्यूजिक के कंसर्ट भी करते रहना चाहती हूं. 2020 में मैं अमरिका में अपने म्यूजिक कंसर्ट को करने के लिए जाने वाली हूं.
यह भी पढ़ें- जानें इंटीमेट सीन को लेकर क्या बोलीं टीवी की लाडली ‘बेटी’
edited by rosy