अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दीं. बता दें कि इसी साल इन दोनों की फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ ने 10 साल पूरे किए हैं और इस कमाल की फिल्म को लोग आज भी देखतें हैं और खूब एन्जॉय करते हैं.
कई प्रशंसक तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस फिल्म को 2 से 4 बार और इससे भी ज्यादा बार देखा है. लोगों को इस फिल्म के डायलोग तक अपनी जुबान पर याद हैं. मगर इस फिल्म से जुड़ी कुछ बातें ऐसी हैं, जो बहुत ही कम लोग जानते हैं.
हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस फिल्म का सबसे बड़ा और इंट्रेस्टिंग फैक्ट यह है कि इस फिल्म से सुपरस्टार सलमान खान का भी गहरा कनेक्शन है.
आइये, हम आपको रुबरू कराते हैं नमस्ते लंदन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातों से…
कटरीना नहीं प्रियंका थीं, पहली पसंद
इस फिल्म के लीड रोल के लिए पहले अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को चुना गया था. प्रियंका ने इससे पहले अक्षय के साथ अंदाज, ऐतराज और वक्त जैसी फिल्मों में काम किया था और इनकी जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था. लेकिन देखिए सलमान के कनेक्शन्स की वजह से प्रियंका को इस फिल्म से हाथ धोना पड़ा.
सलमान खान का फिल्म से कनेक्शन
भाई का कनेक्शन इस फिल्म से जुड़ा है और इसकी वजह है कटरीना कैफ. दरअसल, इस फिल्म में कटरीना कैफ को लेने का प्लान सलमान का ही था. उस समय सलमान कटरीना को डेट कर रहे थे और सुना था कि इस फिल्म में कटरीना को लेने के लिए सलमान ने डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह को खूब फाॅर्स किया था और फिर क्या, सलमान जीत गए!
मनोज कुमार अभिनीत पूरब और पश्चिम से थी इंस्पायर
अगर आपने साल 1970 में आई मनोज कुमार की फिल्म पूरब और पश्चिम देखी होगी तो आपको नमस्ते लंदन में उस फिल्म की कई झलकियां देखने को मिल सकती हैं. उदाहरण के लिए इस फिल्म में अक्षय की स्पीच तो आपको याद ही होगी.
पर इस फिल्म के निर्मातोएं ने इस बात पर हामी नहीं भरी और उन्होंने कहा कि यह किसी भी फिल्म की रीमेक नहीं है.
सच्ची कहानी से प्रेरित
यह बात जानकार आप चौंक जाएंगे कि नमस्ते लंदन एक ट्रू स्टोरी पर बेस्ड थी. यह अक्षय कुमार के एक दोस्त की कहानी थी, यानि कि जसमीत मल्होत्रा और अर्जुन बल्लू सिंह रियल लाइफ में भी हैं.
म्यूजिक एंड रीमिक्स
इस फिल्म में 7 गाने थे, हिमेश रेशमिया, सुनिधि चौहान, राहत फतेह अली खान, जुबीन गर्ग और अलीशा चिनाय जैसे कई सिंगर्स ने इस फिल्म के गानों में अपनी आवाज दी थी. मजे की बता यह है कि इन सातों गानों का रीमिक्स भी बनाये गए, जिसे लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं.
वैसे, हम आपको बताना चाहते हैं कि सुनने में यह भी आया था कि नमस्ते लंदन की सिक्वल नमस्ते इंग्लैंड भी बनने जा रही है, जिसमें अक्षय कुमार के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी मगर, पर वक्त चलते इस खबर पर धूल जम गई.