लगभग दो महीने पहले फ्लाइट में शराब के नशे में अपने ही टीममेट्स के साथ झगड़े का खामियाजा कपिल शर्मा को अभी तक भुगतना पड़ रहा है. कपिल-सुनील की महाभारत थम ही नहीं रही है. अब सुनील ने कपिल के पुराने प्रतिद्वंदी कृष्णा अभिषेक के साथ जुड़ने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि इस झगड़े के बाद कपिल शर्मा शो से कुछ समय पहले सुनील ग्रोवर, अली असगर और चंदन प्रभाकर अलग हो गए थें. अब इस लड़ाई में एक और बड़ा मोड़ और आने वाला है. खबर है कि कपिल के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी रहे कृष्णा अभिषेक को इस मौके का फायदा उठाने का मौका मिल रहा है.
खबरें हैं कि कृष्णा जल्द ही एक नया शो लाने वाले हैं और हैरत की बात यह है कि वह इस शो में सुनील ग्रोवर के साथ होंगे. चैनल कृष्णा और उनसे जुड़े बाकी सारे कलाकारों को एक नये शो कॉमेडी कंपनी में लाने की तैयारियों में जुटा हुआ है. कृष्णा ने भी अपनी तरफ से हां कह दिया है. ऐसे में जाहिर है यह कपिल के लिए बुरी खबर होगी क्योंकि कृष्णा और कपिल के बीच वर्चस्व की लड़ाई पुरानी है.
हालांकि कपिल और सुनील की लड़ाई को लेकर कृष्णा ने कपिल का ही साथ दिया था और उनके पक्ष में ही अपनी राय रखी थी. लेकिन बात जब काम को लेकर आयी है तो जाहिर है इस बार वो अपना फायदा तो जरूर देखेंगे.
कपिल शर्मा के शो से अलग हो चुके अली असगर ने हाल ही में न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि रचनात्मक मतभदों की वजह से उन्होंने कपिल शर्मा के शो से किनारा कर लिया. अली के मुताबिक, उनका किरदार स्थिर हो रहा था, इसलिए उन्होंने इस कॉमेडी श्रृंखला को छोड़ दिया. 50 वर्षीय अभिनेता ‘द कपिल शर्मा शो’ में पुष्पा नानी का किरदार निभाते थे.
उन्होंने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. कई बार आप दोराहे पर आकर खड़े हो जाते हैं और आपको फैसला लेना पड़ता है. मैं शो को और स्टेज को बहुत मिस करता हूं. हमने एक टीम की तरह काम किया है. लेकिन एक वक्त पर मुझे लगा कि प्रफेशनली मैं एक हद पर पहुंच गया हूं. मैंने शो छोड़ने का फैसला इसलिए किया कि मेरे कैरेक्टर में वैरायटी नहीं बची थी जिसकी वजह से टीम और मेरे बीच क्रिएटिव अंतर आने शुरू हो गए थे. इसमें किसी सुधार का कोई स्कोप नहीं दिख रहा था.’