फिल्म हेट स्टोरी 2 में हौट अंदाज में नजर आ चुकीं बौलीवुड एक्ट्रैस सुरवीन चावला पिछले महीने एक बेटी की मां बन चुकीं है. और अब सुरवीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बेटी ईवा के फोटोशूट की कुछ फोटोज शेयर की है. हालांकि सुरवीन अपनी प्रैग्नेंसी के समय से ही सुर्खियों में छाई हुई हैं. आइए आपको दिखाते हैं सुरवीन की बेटी के साथ किए फोटोशूट की कुछ वायरल फोटोज…
ब्लैक एंड व्हाइट थीम में बेटी ईवा के साथ नजर आईं सुरवीन
सुरवीन चावला का बेटी ईवा के साथ लेटेस्ट फोटोशूट ब्लैक एंड व्हाइट थीम का है. जिसे शेयर करते हुए सुरवीन चावला ने लिखा है, ‘वो प्यार… जिससे मेरी अभी जान पहचान हुई है।’
पहले भी कर चुकीं हैं फोटोज शेयर
एक्ट्रैस सुरवीन चावला ने इस फोटोशूट से पहले भी बेटी ईवा के पैदा होने पर भी कईं फोटोज मीडिया को दी थी. जिनमें ईवा का फेस साफ नजर नहीं आ रहा था, लेकिन इस बार सुरवीन चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी के फोटोशूट की फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उसका चेहरा साफ नजर आ रहा है.
मां बनने के एक्सपीरियंस किया शेयर
सुरवीन चावला ने मां बनने के एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए बताया है कि, ‘शुरूआत में हम हम लोग काफी डर रहे थे लेकिन धीरे-धीरे चीजें सामान्य हो गई हैं. यह बहुत ही खूबसूरत फीलिंग है, जिसको मैं ऐसे बयां नहीं कर सकती हूं. हमने कभी भी ऐसा महसूस नहीं किया है. मैं बस इतना कह सकती हूं कि मेरी जिंदगी पहले से ज्यादा खूबसूरत हो गई है. मैं इस एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा एक्सप्लोर कर रही हूं. मैं मदरहुड के बारे में अभी बहुत ज्यादा नहीं जानती हूं लेकिन इतना कह सकती हूं कि यह यादगार रहेगा. अक्षय और मैं अपने आपको खुशकिस्मत मानते हैं.’
बता दें, सुरवीन बौलीवुड की हौट एक्ट्रैसस में से एक हैं. साथ ही पंजाबी फिल्मों में भी बड़े-बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं.