स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता कहलाता है’ में ‘नायरा की सास’ के रोल में फैंस के बीच अपनी जगह बनाने वाली पारुल चौहान अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वजह है उनका लेटेस्ट फोटोशूट. आइए आपको दिखाते हैं उनके लेटेस्ट हौट फोटोशूट की कुछ खास तस्वीरें…
नए फोटोशूट में दिखा अलग ही अंदाज
जहां एक तरफ पारुल सास सुवर्णा के किरदार में नजर आदर्शवादी नजर आईं. वहीं हाल ही में हुए फोटोशूट में वह जलवी बिखेरती हुई नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- Cannes के बाद मिलान में छाया ‘कोमोलिका’ का जलवा, देखें फोटोज
फोटोशूट को एन्जौय करती नजर आईं पारूल
फोटोशूट को पारुल चौहान काफी एन्जौय करती हुई नजर आईं.
पारूल पर स्मोकी आइज लुक लग रहा है कमाल
इस फोटोशूट के दौरान पारुल स्मोकी आइज लुक में नजर आई, जिसमें वह कमाल लग रही थीं.
ये भी पढ़ें- प्रौब्लमस का सामना भी मजे लेते हुए करें- गौरव चोपड़ा
अगल-अलग पोज देती नजर आईं पारूल
फोटोशूट में पारुल कई पोज देती हुई नजर आईं. जिसमें वह किसी बौलीवुड दिवा से कम नहीं लग रहीं थीं.
सीरियल बिदाई से जीत चुकी हैं फैंस का दिल
पारुल ने सीरियल विदाई के जरिए खूब लोकप्रियता बटोरी थी. इसके बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है के जरिए भी उन्होंने कई फैंस कमाए. अब पारुल का नाम उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में आ चुका है जिनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फौलोइंग है.
ये भी पढ़ें- इंडियाज मोस्ट वांटेड फिल्म रिव्यू: जासूसी नहीं असहनीय नीरस फिल्म…
‘ये रिश्ता…‘ को छोड़ नए सीरियल में पारूल आ सकती है नजर
View this post on Instagram
पारुल ने ‘ये रिश्ता…’ को इसलिए छोड़ा है क्योंकि वह पर्दे पर दादी का किरदार नहीं अदा करना चाहती थी. ऐसे में साफ है कि अगर उन्हें कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो वह जरुर पर्दे पर दोबारा नजर आएंगी.