आजकल के युवाओं में टैटू का क्रेज़ बहुत है. वे जितनी जल्दी टैटू बनवाते है, उतनी हो जल्दी उससे बोर होकर मिटाने की कोशिश करते है. ऐसे में सही जगह की तलाश कर उसे मिटाना सही होता है. गंदे और अनहाइजीनिक स्थान पर जाने से व्यक्ति को लेने के देने पड़ सकते है. इस बारें में एलायन्स टैटू स्टूडियो के सेलेब्रिटी टैटू आर्टिस्ट सनी भानुशाली बताते है कि टैटू का ट्रैंड पिछले कई सालों से हमारे देश में शुरू हुआ है. समय के साथ-साथ इसकी पौपुलैरिटी बढती गई है, ऐसे में वे कई बार बिना सोचे समझे टैटू करवा लेते है और बाद में उसे मिटाने के लिए आसपास के किसी टैटू आर्टिस्ट के पास जाते है, जिससे उन्हें मनचाहा परिणाम नहीं मिलता. टैटू रिमूवल के लिए कुछ बातों पर जरूर ध्यान दें…
1. टैटू रिमूवल के लिए करें रिसर्च
सबसे पहले इस पर रिसर्च कर लें कि कहाँ और कैसे टैटू रिमूव किया जाता हो, कई बार ऐसा करने पर भी धोखा हो जाता है, इसलिए इसे बारीकी से देखें और डौक्टर से कंसल्ट करे और जाने आपकी खोज सही है या नहीं.
2. लेजर रिमूवल है अच्छा औप्शन
लेज़र रिमूवल एक अच्छा विकल्प है, जिसे रिमूव करने में कई सेशन लगते है जो महीनों से लेकर साल तक भी होता है.
3. डौक्टर की एडवाइस से पहनें कपड़े
टैटू रिमूवल महंगा होता है,क्योंकि टैटू बनवाने के बाद उसे रिमूव करना कठिन होता है. यह दर्दनाक भी होता है, रिमूव के बाद डॉक्टर की सलाह के अनुसार कपड़े पहनने की जरुरत होती है,
4. एंटीबायोटिक औइंटमेंट की लेयर लगाना है बेस्ट
कई बार रिमूव किये गए टैटू के उपर पहले तीन दिन जब तक घाव थोड़ी भर न जाय, एंटीबायोटिक औइंटमेंट की एक लेयर लगाना भी अच्छा रहता है. टैटू में प्रयोग किये गए रंग को हल्का कर उसमें कुछ अलग आकृति भी बनायी जा सकती है.
5. टैटू बनवाने से पहले सोच लें
टैटू को रिमूव करने के बाद कई बार सफेद रंग के पैचेस और स्कार्स रहते है, इसलिए टैटू करवाने से पहले ही अच्छी तरह से सोच विचार कर लें,
6. टैटू रिमूव करने से पहले डर्मेटोलौजिस्ट के पास जाएं
किसी भी स्थान पर टैटू रिमूव न करवाएं, किसी भी अच्छे डर्मेटोलौजिस्ट के पास जाएं, जिनके स्किन टोन डार्क है लेज़र रिमूवल से उनके स्किन के जलने का खतरा रहता है.
7. ब्लैक टैटू रिमूव करना रहता है आसान
सभी टैटू को रिमूव करना आसान नहीं होता, काले रंग के टैटू को रिमूव करना चटकदार रंगों की तुलना में आसान होता है, ग्रीन और ब्लू रंग के टैटू को रिमूव करना चुनौतीपूर्ण होता है. इसके आगे सनी कहते है कि टैटू को रिमूव करना बहुत मुश्किल होता है इसलिए अधिक से अधिक कोशिश उसे कवर कर नया रूप देने के बारें में सोचे, ताकि आपको बाद में किसी समस्या का सामना करना न पड़े.