टेलीविजन में ऐसे कई किरदार हैं, जो लीड एक्टर ना होते हुए भी सिर्फ अपने तकियाकलाम संवादों की वजह से मशहूर हो गये. इन तकियाकलामों का ऐसा असर हुआ कि अब ये तकीयाकलाम आम बोल-चाल का हिस्सा बन गये. किसी ना किसी स्थिति में ये तकियाकलाम फिट हो जाते हैं. पेश हैं ऐसे ही तकियाकलाम-
1. जब पकड़ी जाए आपकी चोरी: झूठ तो मैं बोलती नहीं
आपने खुद गौर किया होगा कि जब आपकी कोई चोरी पकड़ी जाती है तो आप सबसे अधिक बार यह बात दोहराते हैं कि आपने चोरी नहीं की, आप झूठ कभी नहीं बोलते. ऐसे में आपको ‘विदाई’ शो में आशिता धवन वाला वह डायलॉग जरूर याद आता होगा कि झूठ तो मैं बोलती नहीं.
2. एग्जाम में मिलें फुल मार्क्स: क्या बात, क्या बात… ठोको ताली
आपको जब भी एग्जाम में अच्छे नंबर मिलते हैं, या किसी अपने की कामयाबी के बारे में सुनते हैं तो आप उन्हें यही बोल बैठते हैं कि क्या बात, क्या बात. ठीक वैसे ही जैसे मिथुन चक्रवर्ती अच्छी परफॉर्मेंस को देखकर ‘डांस इंडिया डांस’ में कहा करते थे. और अब तो, सिद्धू जी का पॉप्यूलर तकियाकलाम ठोको ताली भी साथ देने आ गया है.
3. हो जाए कोई गड़बड़ी: अरा रा रा रा…
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो को ऑफ एयर हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन आज भी अगर आपकी दिनचर्या में कोई गड़बड़ी हो जाए तो आप केतकी दवे के किरदार दक्षा चाची का अरा रा रा रा…बोलना नहीं भूलते होंगे.
4. जब पूरी तरह समझ में आये बात: सही पकड़े हैं
आप काफी देर से किसी को समझा कुछ रहे हैं और वह समझ नहीं पा रहे, मगर जब बात समझ में आ जाये तो जाहिर है, आप यही कह बैठेंगे कि सही पकड़े हैं. ‘भाभी जी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी का यह संवाद टीवी के सुपरहिट तकियाकलामों में से एक हैं. अंगूरी भाभी के किरदार को इस शो से काफी लोकप्रियता हासिल हुई.
5. अगर कोई हो नापसंद: कौन है ये आदमी
अगर आपको कोई नापसंद हो और आप उसको बेवजह झेलते जा रहे हैं, लेकिन कुछ देर के बाद जब पानी सिर से ऊपर हो जाये और आप उस आदमी को अपने सामने एक मिनट भी बर्दाश्त ना कर पाएं तो आप उस वक्त कपिल की बुआ की तरह ‘कौन है ये आदमी’ कहकर उन्हें भगाने की कोशिश कर सकते हैं.
6. बीवी ने बनाया हो पति की पसंद का मनपसंद खाना: सुपर से ऊपर
परफेक्ट बीवी जब अपने पति के लिए बिल्कुल उनकी ही पसंद का खाना बना दें तो ऐसे में पति खुश होकर शिल्पा शेट्टी का फेवरिट तकियाकलाम सुपर से भी ऊपर बार- बार दोहराते हैं और माधुरी दीक्षित का ‘झलक दिखलाजा’ वाला अंदाज परफेक्ट अगर पति की तरफ से पत्नी के खाने की लिए निकल जाए तो फिर क्या कहने.