गरमी में हेल्थ का ख्याल रखना जितना जरूरी है. उतना ही सही खाना भी जरूरी होता है. इसलिए आज हम आपको हेल्दी डिश दलिया विद हनी के बारे में बताएंगे, जिससे आप अपनी हेल्थ का भी ख्याल रख सकती हैं. तो आपको बताते हैं दलिया विद हनी की रेसिपी के बारे में...
हमें चाहिए...
1/2 कप दलिया
2 छोटे चम्मच ब्राउन शुगर
3 बड़े चम्मच शहद
1 बड़ा चम्मच घी
1 बड़ा चम्मच किशमिश
ये भी पढ़ें- आलमंड हनी सैंडविच
1 छोटी इलायची
1 इंच टुकड़ा दालचीनी
1 बड़ा चम्मच बादाम की कतरन
1/4 छोटा चम्मच इलायची चूर्ण.
बनाने का तरीका
1 बड़ा चम्मच दलिए को सूखा भून लें. फिर पानी में 1/2 घंटा भिगो कर रखें. एक नौनस्टिक कड़ाही में घी गरम कर के छोटी इलायची व दालचीनी का तड़का लगा कर पानी निथार कर दलिया डाल दें.
दलिए को 2 मिनट उलटेपलटें. अब उस में 1 कप कुनकुना पानी डाल कर धीमी आंच पर दलिए के गलने और पानी सूखने तक पकाएं. फिर इस में शहद और चीनी डालें.
किशमिश और बादाम की आधी कतरन डाल कर धीमी आंच पर मिश्रण के थोड़ा सूख जाने तक पकाएं. इलायची चूर्ण और बची बादाम कतरन से सजा कर सर्व करें.
Edited by Rosy