बौलावुड की कामयाब एक्ट्रैसेस में से एक अनुष्का शर्मा आए दिनों फिल्मी करियर के साथ-साथ पति विराट कोहली के साथ वायरल फोटोज  सुर्खियों में बनी रहती है. वहीं इसी बीच एक बार फिर मीडिया में एक्ट्रेस अनुष्का की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों का बाजार गर्म है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

क्लिनिक के बाहर कैजुएल और कंफर्टेबल ड्रेस में स्पौट हुईं अनुष्का

 

View this post on Instagram

 

#anushkasharma snapped

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

बौलीवुड फिल्मों से दूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को बीते दिनों वर्सोवा में एक क्लिनिक के बाहर देखा गया था. जिसके बाद से लोग उनकी प्रेग्नेंसी से जुड़े कयास लगने लगे हैं. वहीं अनुष्का को क्लिनिक के बाहर कैजुएल और कंफर्टेबल ड्रेस में देखा गया था. इस दौरान अनुष्का ने क्लिनिक जाते वक्त पोज दिए बिना वो तुरंत ही क्लिनिक में चली गई थी.

ये भी पढ़ें- विराट से शादी के बाद फिल्मों से दूर हुईं अनुष्का, जानें क्या है सच्चाई

पर्सनल लाइफ में बिजा रहती हैं अनुष्का

 

View this post on Instagram

 

Sun soaked and stoked ☀️? #throwback

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on


अपनी निजी जिंदगी में बिजी होने के कारण एक्ट्रेस अनुष्का की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें शुरू हो गई है. हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एक बार फिर से एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी का बाजार गर्म है.

पहले कह चुकी हैं अनुष्का प्रेग्नेंसी को लेकर ये बात

 

View this post on Instagram

 

Sun soaked and stoked ☀️? #throwback

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

वैसे खुद ‘जीरो’ स्टार ये बात कह चुकी हैं कि ऐसी खबरें आम है. उन्होंने कहा था, ‘मैंने जल्दी शादी एक वजह से की थी. अगर आप मां बनने वाले हैं तो ये बात आप छुपा नहीं सकते. आप अपनी शादी फिर भी छुपा सकते हैं लेकिन ये नहीं कि आप प्रेग्नेंट है.’ उन्होंने कहा था, ‘लोग ऐसे कयास लगात हैं, और 3-4 महीने बात जब उन्हें लगता है कि ये गलत था तो फिर वो पछताते हैं और किसी और के बारे में ऐसी ही अफवाह फैलाने लगते हैं. ऐसा खबरें पैदा करने के लिए किया जाता है. ये बिल्कुल भी सच नहीं है और अभी फिलहाल ऐसी कोई प्लानिंग भी नहीं है.’

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों पति विराट पर अनुष्का ने तानी बंदूक, देखें वीडियो…

बता दें, बौलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा ने साल 2017 के दिसंबर महीने में क्रिकेटर विराट कोहली के साथ शादी की थी. इसके बाद साल 2018 एक्ट्रेस के लिए काफी बिजी रहा. बीते साल अनुष्का 3 बड़ी फिल्मों में दिखाई भी दी लेकिन शाहरुख खान स्टारर ‘जीरो’ के बाद अनुष्का ने अभी तक कोई और नई फिल्म साइन नहीं की है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...