फैमिली संग समर वेकेशन के बाद बौलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान दोबारा काम में जुट गई हैं. हाल ही में करीना और उनके बेटे तैमूर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब उनके फोटोशूट की फोटोज वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं उनकी लेटेस्ट फोटोज…

मैग्जीन के फोटोशूट में करीना ने गिराई हुस्न की बिजलियां

एक्ट्रेस करीना ने हाल ही में जानी मानी मैगजीन वोग के लिए फोटोशूट करवाया, जिसमें वह अपने लुक से अपने फैंस पर बिजलियां गिराती नजर आईं.

समर में बिकनी में बिखेरीं अदायें

समर में नया बिकनी फैशन ट्रैंड में करीना फोटोशूट अदायें दिखाती नजर आईं. वहीं उनके इस लुक की तारीफें फैंस सोशल मीडिया पर कर रहे हैं.

को-स्टार दिलजीत संग पोज देती नजर आईं करीना

सिंगर और एक्टर दिलजीत बहुत जल्द फिल्म गुड न्यूज में करीना, अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले है. जिसके लिए वह करीना के साथ फोटोशूट में पोज देते नजर आए.

खास दोस्त करण जौबर के साथ फोटोज खिंचवाती नजर आईं तस्वीर

वोग के फोटोशूट में करीना के साथ उनके बौलीवुड इंडस्ट्री के खास दोस्त करण जौहर की भी झलक देखने को मिली है.

कवर पेज के लिए मेहनत करती दिखाईं दी करीना

जून के मैगजीन कवर पेज के लिए करीना ने ये फोटोशूट करवाया गया है. जिसमें करीना के साथ-साथ करण और दिलजीत के अलावा बेबो की खास दोस्त नताशा पूनावाला भी नजर आईं.

पिंक गाउन में लग रही हैं प्रिंसेज

पिंक कलर के गाउन में करीना किसी प्रिंसेज से कम नहीं ही लग रही है. जिसकी तारीफें सोशल मीडिया पर फैंस किये जा रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...