बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की ईद पर रीलिज हुई फिल्म भारत बौक्स औफिस पर अपना कमाल दिखा रही हैं. भारत फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर और सलमान खान के बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री जहां परदे पर धूम मचा रही है, वहींं दूसरी तरफ खबरें हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान ने फिल्म के डायरेक्टर को घर से बाहर निकाल दिया. जानें क्या है पूरी सच्चाई…
सलमान ने गुस्से में कहा- ‘मेरे घर से अभी निकल जाओ.’
फिल्म ‘भारत’ की रिलीज से पहले ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि शूटिंग के दौरान डायरेक्टर अली अब्बास जफर और भाईजान के बीच कुछ क्रिएटिव डिफरेंसेज के चलते एक दिन भाईजान का पारा इतना चढ़ गया कि उन्होंने डायरेक्टर से गुस्से में कह डाला, ‘मेरे घर से अभी निकल जाओ.’ वहीं यह भी सुनने में आया था कि, ‘अली अब्बास जफर और सलमान खान के बीच फिल्म को लेकर कुछ बहस होने के कारण ‘भारत’ के सेट पर तनाव का माहौल बन गया था.
यह भी पढ़ें- ईद पर फिल्म ‘भारत’ बौक्स औफिस पर कब्जा, सलमान ने कहा फैन्स को शुक्रिया
डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने खबरों को कहा था बकवास
हाल ही में डायरेक्टर अली अब्बास जफर सामने आए और बताया कि ‘सलमान खान के साथ उनकी लड़ाई की जो खबरें सामने आई थीं, वो पूरी तरह से बकवास थीं. सलमान खान को मैं अपने बड़े भाई की तरह मानता हूं और सब जानते हैं कि हम एक परिवार की तरह काम करते हैं. जिस किसी ने भी ये अफवाहें फैलाई थीं उसके लिए मैं बस एक ही बात कहूंगा कि हम जल्द ही एक और प्रोजेक्ट भी शुरू करने वाले हैं.’
फिल्म ‘भारत’ को बौक्स औफिस को ईद पर मिल चुका है धमाकेदार शुरूआत
ट्रेड एक्सपर्ट ने यह अनुमान भी लगा लिया है कि पहले वीकेंड में ही यह फिल्म 120 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. फिल्म ‘भारत’ को बौक्स औफिस पर मिली ज़बरदस्त ओप्निंग से यह बात तो तय हो गई है कि अली अब्बास जफर और सलमान खान के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री है, जो पर्दे पर साफ नजर आती है. दोनों ने साथ में अब तक लगभग तीन फिल्में की हैं और तीनों ही सुपर-हिट रही हैं.
यह भी पढ़ें- मलाइका की उम्र पर लोगों ने किया कमेंट तो अर्जुन ने ऐसे की बोलती बंद
बता दें, अली अब्बास जफर और सलमान खान फिल्म ‘भारत’ से पहले ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘सुल्तान’ जैसी फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं. वहीं ये अनुमान भी लगाया जा रहा है कि ‘अली अब्बास जफर और सलमान खान अपनी चौथी फिल्म साल 2021 तक शुरू कर सकते है.’
Written by Karan Manchanda