बांग्ला फिल्म ‘इंदिरा’ में बाल कलाकार के रूप में काम करने वाली अभिनेत्री कोंकना सेन शर्मा, निर्माता,निर्देशक और लेखक अपर्णा सेन की बेटी है. कलात्मक माहौल में पैदा हुई कोंकना ने लीग से हटकर फिल्मों को एक अलग दिशा देकर अपनी पहचान बनाई है. इस बार स्वभाव से स्ट्रेट फौर्वड कोंकना की शोर्ट फिल्म ‘ए मानसून डेट’ रिलीज हो चुकी है. जिसमें उन्होंने एक यंग वुमन की भूमिका निभाई है, जो अपने प्यार को पाने के लिए निकल पड़ती है. उनसे मिलकर बात हुई पेश है अंश.
सवाल- इस फिल्म को करने की खास वजह क्या है?
यह एक ऐसा चरित्र है जो प्यार को खोजती है. असल में कोई भी व्यक्ति चाहे वह समलैंगिक क्यों न हो, प्यार चाहता है और वह अपनी कमी को समझता है, पर एक सच्चे प्यार की उसे भी तलाश रहती है. मैंने देखा है कि अधिकतर सही रंग रूप के दिखने वाले को ही पर्दे पर दिखाया जाता है. अलग दिखने वाले किसी को भी कोई पर्दे पर नहीं देखना चाहता और इसी बात ने मुझे इस फिल्म को करने के लिए प्रेरित किया.
ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ ने बर्थडे पर मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज…
सवाल- इस फिल्म की कौन सी बात आपको अच्छी लगी?
मैं उस चरित्र को करना पसंद करती हूं, जिसमें मुझे कुछ ग्रोथ दिखाई पड़े, जो हमारे दिल को बदल दे. इस फिल्म में मुझे यही सब मिला है. इसके अलावा लेखक गजल और निर्देशक तनुजा चंद्रा जो बहुत ही टैलेंटेड है. गजल धालीवाल खुद एक ट्रांसजेंडर है. उन्होंने कहानी को बहुत ही अच्छी तरीके से कही है.