बचपन से एक्टिंग की इच्छा रखने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की बौलीवुड में एंट्री ‘फगली’ से हुई, लेकिन वह फिल्म बौक्स औफिस पर नहीं चली और फिर ढाई साल की कोशिश और मेहनत के बाद उन्हें फिल्म ‘एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ मिली.  जिसमें उनका रोल औडियंस को बेहद पसंद आया. वहीं अब कियारा अपनी नई फिल्म ‘कबीर खान’ में नजर आने वाली हैं. पेश है उनसे खास बातचीत के अंश.

सवाल- आपने इस फिल्म में बहुत ही शांत स्वभाव की लड़की की भूमिका निभाई है, असल जिंदगी में आप कैसी है?

ऐसी में बिल्कुल भी नहीं हूं. मैं बहुत ही चुलबुली स्वभाव की हूं. मेरी भूमिका एक ऐसे शांत लड़की की है, जिसकी जिंदगी में ठहराव है. इस किरदार को निभाना मेरे लिए चुनौती रही है. इसमें मुझे अधिकतर भाव आंखों से कहने पड़े है. शाहिद कपूर जैसे साथी कलाकार के होने की वजह से मुझे मेरी भूमिका निभाने में सहजता महसूस हुई. यह मेरी जर्नी की पहली लव स्टोरी वाली फिल्म है. उम्मीद है दर्शकों को पसंद आयेगी. इतना जरुर है कि इस चरित्र से कुछ-कुछ मेल है. मैं अपने प्यार के प्रति हमेशा निष्ठावान रहन पसंद करती हूं. मैं किसी भी रिलेशनशिप को महत्व देती हूं. मेरे लिए एक पुरुष और महिला के सम्बन्ध को शादी का रूप देना जरुरी है और विवाह जैसी संस्था को मैं सही मानती हूं.

 

View this post on Instagram

 

फैशन

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

ये भी पढ़ें- इस हौलीवुड फिल्म से होगा शाहरुख खान के बेटे आर्यन का डेब्यू

सवाल- आपको कभी प्यार हुआ या प्यार टूटने का एहसास हुआ?

जब मैं कौलेज में थी मुझे प्यार हुआ और वह बहुत अच्छा एहसास था, लेकिन जब आप ग्रो करते है, तो उसकी बारीकियां समझ में आती है. प्यार टूटने का दुःख हुआ, पर मैंने अपने परिवार के साथ उसे बाटने की कोशिश की, पहले मैं थोड़े दिन रोई, पर बाद में सब ठीक हो गया. किसी का भी अगर प्यार टूटता है, तो अपनी आइडेंटिटी को कभी नहीं भूलना चाहिए. आप जो है, उसे कायम रखे, काम पर फोकस करें और आगे बढे. अभी अगर फिर से मैंने किसी को प्यार किया, तो मुझे सबके सामने कहने में कोई एतराज नहीं होगी.

सवाल- आप अपनी फिल्मों की जर्नी को कैसे लेती हैं?

अभिनेत्री बनना मेरा एक सपना था. साल 2014 में मैंने फिल्म ‘फगली’ की थी. तब मुझे लगा थ कि पहली फिल्म मिलने के बाद मेरी जर्नी आसान होगी,लेकिन पहली फिल्म के बाद दूसरी फिल्म का मिलना और अधिक कठिन था. मेरी पहली फिल्म नहीं चली ,इससे ढाई साल तक मुझे कोई काम नहीं मिल रहा था. इससे मुझे बहुत निराशा हाथ लगी थी. उस समय मेरी परिवार ने बहुत सहयोग दिया. उन्होंने मुझे और अधिक मेहनत करने और औडिशन देते रहने की सलाह दी. मुझे पता नहीं चल रहा था कि कहां मुझे काम मिलेगा. फिर एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म मेरे पास आई. उस फिल्म ने मेरी पहचान बनायी. फिर मुझे काम मिलना शुरू हुआ. आज मुझे खुशी इस बात से है कि तब जो निर्देशक मुझसे मिलना नहीं चाहते थे, आज वह मुझे मेसेज कर मिलने की इच्छा जताते है. मेरे काम की तारीफ करते है. इस प्रोसेस को मैं मेहनत के साथ एन्जौय करना चाहती हूं.

सवाल- किसी फिल्म को चुनते समय किस बात का ध्यान रखती है?

मैं अपने सूझ-बूझ से इसका चुनाव करती हूं. कई बार ये समझना मुश्किल होता है कि फिल्म चलेगी या नहीं. इसके अलावा मेरी एजेंसी और निर्माता निर्देशक करण जौहर से सलाह लेती हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

सवाल- आपका सम्बन्ध कलाकार परिवार से रहा है, ऐसे में उन लोगों से क्या सीख मिली ?

जब मैं बहुत छोटी थी, जब अभिनेता अशोक कुमार का निधन हुआ था. मैं उनसे कभी नहीं मिली थी. मेरी मां और पिता व्यवसाय और शिक्षा के क्षेत्र से है. मुझे उनसे मिलने का अवसर नहीं था. जो भी मैंने किया है वह मेरी अपनी जर्नी है. मैं अभी सबकुछ सीख रही हूं.

ये भी पढ़ें- फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म है ‘छड़ा’: नीरु बाजवा

सवाल- परिवार का सहयोग आपके काम में कितना रहा?

मेरे माता-पता ने हमेशा सहयोग दिया है. किसी भी बात की चर्चा मैं उन दोनों से कर सकती हूं. वे मेरे आदर्श है.

सवाल- सोशल मीडिया पर आप कितनी एक्टिव हैं?

मैं खुद सोशल मीडिया को हैंडल करती हूं. मुझे अपने फैन से मिलना अच्छा लगता है और मैं समय-समय पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हूं. ये अच्छा मंच है. इसमें आप अपनी बात कह सकते है.

ये भी पढ़ें- समर में कियारा आडवानी के ये लुक करें ट्राई

Edited by Rosy

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...