मां, एक खूबसूरत एहसास जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मां के बिना हम जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते. इस रिश्ते का कोई दूसरा पर्याय नहीं. बेहद खास होता है ये रिश्ता. इसमें एक ऐसा एहसास, अपनापन और मिठास है, जो इसे औरों से अलग करता है. चाहे कुछ भी हो कैसी भी परिस्थिति हो वह मां ही है जो हमेशा हमारे साथ खड़ी होती है- हमारे सुख में, हमारे दुख में.

कुछ मामलों में जीवन में कई उतार चढ़ावों का अकेले सामना करने के बाद भी वह कमजोर नहीं बल्कि मजबूती से अपनी संतान के लिएखड़ी होती है. दुनिया के लिए वह कुछ भी हो लेकिन अपने बच्चों के लिए वह हमेशा दुनिया से लड़ने को तैयार होती है.

यह खूबसूरत एहसास, चुनौतियां या परिस्थितियां सिर्फ आम आदमी की जिंदगी तक ही सिमित नहीं है. हमारे सितारे भी इससे अछुते नहीं हैं. बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो सिंगल मदर हैं.

बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां सुपरस्टार होने के साथ ही सुपर मॉम भी साबित हुईं हैं. किसी ने खुद ही सिंगल मदर होने के एहसास को पाने की कोशिश की तो किसी को परस्थितियों से समझौता करना पड़ा. वजह कोई भी हो मगर इस एहसास में उन्होंने खुद के साथ अपने बच्चों को भी तराशा है.

तो आइए आज हम बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही सिंगल मदर से आपको रूबरू कराते हैं.

1 सुष्मिता सेन

सिंगल मदर की लिस्ट में सुष्मिता सेन का नाम सबसे उपर है. मिस यूनिवर्स होने के साथ साथ वह एक जिम्मेदार मां भी हैं. सुष्मिता दो बच्चों की मां हैं. साल 2000 में उन्होंने अपनी पहली बच्ची रिनी और 2010 में दूसरी बेटी (अलीशा) को गोद लिया. सुष्मिता कई सिंगल मदर्स के लिए प्रेरणा हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

2 नीना गुप्ता

बॉलीवुड में नीना गुप्ता की पहचान अभिनय के अलावा एक सिंगल मदर के रूप में भी है. नीना के लिए बेटी मसाबा को पालना कोई आसान काम नहीं था. नीना ने वेस्टंडीज के क्रिकेटर विव रिचर्ड के रिश्ते के दौरान माशाबा को जन्म दिया. उन्होंने विव से शादी नहीं की थी. हमारे समाज में बिन ब्याही मां के लिए बच्चे का पालन पोषण करना कितना मुश्किल होता है यह हम सब जानते हैं. लेकिन नीना ने इसे कर दिखाया और बेटी की अच्छी परवरिश कर उन्हें एक सफल फैशन डिजाइनर बनाया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

3 रवीना टंडन

रवीना टंडन अपने दौर की सफल अभिनेत्री हैं. महज 21 साल की उम्र में उन्होंने दो बच्चियों को गोद लिया. 1994 में उन्होंने 11 साल की पूजा और 8 साल की छाया को गोद लिया था. रवीना ने इन बच्चों के देख भाल खुद की ओर उनको आगे बढ़ाया. इसके बाद 2004 में उन्होंने शादी कर ली. शादी के बाद रवीना दो और बच्चों की मां बनीं. आज रवीना के 4 बच्चे हैं. चारों को अच्छी परवरिश देने के लिए उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. हाल ही में उन्होंने फिल्म मातृ से बॉलीवुड में वापसी की है.

4 करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर अपने समय की बेहतरीन अभिनेत्र‍ियों में शामिल हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने व्यवसायी संजय कपूर से शादी की थी लेकिन बाद में दोनों का डिवॉर्स हो गया. अब करिश्मा दो बच्चों समायरा और कियान की सिंगल मदर हैं और उनकी परवरिश कर रही हैं.

5 अमृता सिंह

सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह के दो बच्चे सारा और इब्राहिम हैं. सैफ-अमृता का डिवॉर्स हो चुका है और अमृता अब सिंगल मदर हैं. इसके लिए उन्होंने फिल्मों में काम से भी ब्रेक ले लिया. इन दिनों सारा बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.

6 कोंकणा सेन शर्मा

बॉलीवुड में एक सिंगल मदर के रूप में कोंकणा काफी चर्चाओं में रहीं. कोंकणा ने रणवीर शौरी से शादी करने के बाद 2011 में बेटे हरुन को जन्म दिया. इसके बाद आपसी मनमुटाव के कारण दोनों का तलाक हो गया. तब से कोंकणा अकले ही अपने बच्चे की परवरिश कर रही हैं.

7 बबीता

करिश्मा और करीना कपूर की मां बबीता कपूर ने भी अपनी दोनों बेटियों को अकेले ही पाला है. इसके लिए उन्होंने अपने काम से भी दूरी बनाई और बेटियों को अच्छी परवरिश दी.

8 पूजा बेदी

पूजा बेदी दो बच्चों आलिया और उमर की सिंगल मदर हैं. अपने बिजनेसमैन पति फरहान इब्राहिम से तलाक के बाद दोनों बच्चों की परवरिश पूजा ने अकेले की है.

9 सारिका

80 के दशक में सारिका पहले से शादीशुदा अभिनेता कमल हसन के साथ रिलेशनशिप में थीं. सारिका ने श्रुति हसन को जन्म दिया जिसके बाद कमल ने अपनी पत्नी से तलाक लेने के बाद सारिका से शादी की. बाद में सारिका और कमल भी साल 2004 में अलग हो गएं. उसके बाद से सारिका सिंगल मदर हैं.

10 पूनम ढिल्लन

80 के दशक की बेहतरीन अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया होने के साथ ही पूनम एक सफल मां भी हैं. फिल्म निर्माता अनिल ठाकरिया से शादी के बाद उन्होंने दो बच्चों को जन्म दिया. थोड़े समय बाद दोनों का तलाक हो गया. पति से रिश्तों में दरार आने के बाद से उन्होंने अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश की. एक बिजनेस वुमेन होने के साथ ही पूनम फिल्म और टेलीविजन से भी जुड़ी हैं.

जीवन में उतार-चढ़ाव आम बात है. यूं कहें कि उतार-चढ़ाव ही जीवन है. जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बीच इन अभिनेत्रियों ने मां और बच्चे के बीच का रिश्ता बखूबी निभाया और निभा रही हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...