'नेशनल लिपस्टिक डे' यानी लिपस्टिक का दिन, जो आज यानी 29 जुलाई को मनाया जाता है. लिपस्टिक का फैशन आम लोगों के बीच बौलीवुड एक्ट्रेसेस के कारण बढता जा रहा. एक्ट्रेसेस अक्सर नए-नए लिपशेड में दिखाई देती हैं. वही आम लड़की की लाइफ में भी लिपस्टिक के अपने अलग मायने हैं, क्योंकि वह हर दिन इस का प्रयोग कर अपनी खूबसूरती जो बढ़ाती है. इस रेनी सीजन में कौन से शेड की लिपस्टिक लगाएं, इस बारे में एल्प्स की फाउंडर डाइरैक्टर डा. भारती तनेजा कहती हैं, ‘‘भला ऐसा कौन होगा जो सुंदर रंगों को प्यार न करता हो और दूसरों की आंखों में अपने लिए प्रशंसा देखना पसंद न करता हो. जब हम लिपस्टिक की दुनिया में प्रवेश करते हैं तो हमें उस के अनेक टाइप देखने को मिलते हैं जैसे चमकदार, लंबे समय तक टिकने वाली, मैट और भी न जाने कौनकौन सी विशेषताएं लिए कई तरह की लिपस्टिक होती है. लेकिन मैं हमेशा मैट लिपस्टिक की प्रशंसक रही हूं, क्योंकि यह औफिस और कालेज जाते समय यूज करने के लिए एकदम सही ब्यूटी प्रोडक्ट है. मैट लिपस्टिक लंबे समय तक टिकने वाला ब्यूटी प्रोडक्ट है और ग्लौसी लिपस्टिक की तरह आसानी से स्मज नहीं होती है.’’ तो आइए जानें कि इस रेनी सीजन कौन सी मैट लिपस्टिक ट्राई कर सकती हैं:

गुलाबी और कोरल इंप्रैशन लिपस्टिक

करीना कपूर कभी भी अपने लिक कलर के साथ एक्सपेरीमेंट करना नहीं भूलती. पीच कलर के लिप कलर में वह कमाल लगती हैं. गुलाबी और कोरल कलर दोनों सब से अच्छे मैट लिपस्टिक कलर हैं. गुलाबी और कोरल अंडर टोन्स के साथ यह सुपर गौर्जियस शेड आप को देगा एक मस्त इफैक्ट. गरमी के बाद रेनी सीजन में इस ठंडक देने वाले एकदम सटीक  लिप कलर शेड को अपने लिए चुनें. न्यूड लुक देने वाली इस शेड की यह लिपस्टिक चूंकि कम रखरखाव मांगती है, इसलिए आप को रेनी सीजन के दौरान टचअप के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...