नेशनल अवार्ड जीत चुकी जायरा वसीम ने एक्टिंग की दुनिया से पीछे हटने का फैसला ले लिया है. रविवार को सोशल मीडिया पर जायरा ने यह बताते हुए घोषणा की वह इस काम से खुश नहीं हैं. यह काम उन्हें ईमान से दूर कर रहा है. फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार से फिल्मी दुनिया में शोहरत हासिल करने वाली जायरा ने अपने सोशल मीडिया पर छह पेज के मैसेज में ये सारी बातें लिखी हैं…
मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई…
“पांच साल पहले मैंने एक फैसला लिया जिसने मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी. मेरे बौलीवुड में कदम रखते ही फेमस होने के रास्ते खुल गए. जहां मुझे लोगों के दिल में जगह मिली वहीं मुझे युवाओं का रोल मौडल बना दिया गया. हालांकि मैंने कभी इतना सब कुछ सोचा नहीं था. खासकर सफलता और विफलता के मेरे विचारों के संबंध में, जिन्हें मैंने समझना एवं खोजना अभी शुरू ही किया है.”
5 years ago I made a decision that changed my life and today I’m making another one that’ll change my life again and this time for the better Insha’Allah! 🙂 https://t.co/ejgKdViGmD
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) June 30, 2019
ये भी पढ़ें- खुलासा: मलाइका-अर्जुन के रिलेशन को लेकर ऐसा था बेटे अरहान का रिएक्शन
मैं यहां खुश नहीं हूं…
जायरा ने कहा आगे लिखा है- मुझे इस इंडस्ट्री में पांच साल पूरे हो गए है लेकिन मैं खुश नहीं हूं. मुझसे ऐसा लग रहा है कि मैं कोई और बनने के कोशिश में थी और बन कुछ और गई. लेकिन जब मैंने खुद को समझना शुरू किया तो समझ आया कि जिसमें मैंने अपना वक्त, मेहनत और भावनाएं लगाकर एक नए लाइफस्टाइल को अपनाने कि कोशिश की थी उसमें मैं फिट तो हो गई लेकिन अब मुझे लगता है मैं इस जगह के लिए बनी ही नहीं हूं. इस इंडस्ट्री से मुझे बहुत प्यार और सहयोग तो मिला लेकिन इसने मुझे अज्ञानता के रास्ते पर धकेल दिया. मैं जाने-अंजाने में ईमान के रास्ते से भटक गई हूं. धर्म के साथ मेरा रिश्ता खतरे में पड़ गया है.
यह सफर बहुत थकावट भरा था. जीवन बहुत छोटा है, लेकिन खुद के साथ लड़ाई लड़ना बहुत लंबा रहा. मैं आज इस इंडस्ट्री से खुद को आधिकारिक तौर पर अलग करती हूं.’’
ये भी पढ़ें- ‘‘पद्मावत’’ के विरोध से मीजान को मिली सीख, कही ये बात…
लोगों ने किया ट्रोल…
सोशल मीडिया पर जायरा के इस पोस्ट से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने उनको सपोर्ट किया तो वहीं कइयों ने उन्हें एक बार फिर सोचने कि राय दी. लेकिन कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है.
पहले भी हुए हैं विवाद…
बौलीवुड में मुकाम बनाना इतना आसान नहीं है लेकिन ‘दंगल गर्ल’ जायरा ने बहुत कम समय में ये मुकाम हासिल कर लिया. लेकिन जैसे जैसे जायरा मशहूर होती गई उनके साथ विवाद का सिलसिला भी शुरू होता चला गया. मुस्लिम कट्टरपंथियों ने जायरा का हमेशा विरोध किया. ‘दंगल’ की शूटिंग के दौरान उनके कटे हुए बालो की फोटो सामने आई थी जिसे कट्टरपंथियों ने इसे इस्लाम के खिलाफ बताया था. ऐसे कई हादसे जायरा के साथ होते रहे है. कई बार तो जायरा और उसके परिवार को जान से मरने की धमकी भी दी गई है.
आज भले ही जायरा ने इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला ले लिया है लेकिन काम के मामले में जायरा बहुत प्रोफेशनल रही हैं. उनके व्यवहार और काम की निर्माताओं ने भी तारीफ की है. जायरा की आखिरी फिल्म ‘द स्काइ इज पिंक’ होगी. जिसे शोनाली बोस ने निर्देशित किया है.
एडिट बाय- निशा राय