आईफा अवॉर्ड्स 2017 में अभिनेता शाहिद कपूर और क्यूट आलिया भट्ट के जलवे खबरों में चल रहे हैं. इन दोनों को ही फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त हुआ है. यूं देखा जाए तो आईफा के रंग में पूरा बॉलीवुड रंगा हुआ था, पर इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिससे वे ट्रोल का शिकार हो गए.

उन्होंने आईफा को लेकर 'हाहाहा' लिख कर अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट किया है और सच मानें को ऐसा करके उन्होंने एक तरह से तंज कसा है. इतना करते ही, बस फिर आगे क्या था, देखते ही देखते लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरु कर दिया.

बात तो यहां तक पहुंच गई थी कि किसी एक प्रशंसक ने तो अक्षय कुमार की एक फोटो तक समेंट में शेयर कर दी, जिस पर लिखा हुआ था कि ‘जली ना, तेरी जली ना?’.

इसके अलावा भी कई प्रशंसकों ने अजीब अजीब ट्वीट कर सुशांत का मजाक बनाया. इस सबके बीच कुछ लोग ऐशे भी थे जो सुशांत का साथ भी दे रहे थे और कई लोगों ने उन्हें आगे फिर और कोशिशें करते रहने की सलाह भी दी.

गौरतलब है कि इस 18वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आईफा) अवार्ड में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट के अलावा फिल्म 'नीरजा' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, अनिरूद्ध रॉय चौधरी को उनकी फिल्म 'पिंक' के लिये सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, संगीतकार ए.आर. रहमान को बॉलीवुड में 25 साल पूरे होने पर, अनुपम खेर और शबाना आजमी को क्रमश: 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 'नीरजा' के लिये सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा वरूण धवन को फिल्म ‘ढिशूम' के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य भूमिका का पुरस्कार तथा जिम सर्भ को फिल्म ‘नीरजा’ में नकारात्मक भूमिका के लिये सर्वश्रेष्ठ विलेन का पुरस्कार दिया गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...