बौलीवुड में फिल्म केदारनाथ से डेब्यू करने वाली सारा अली खान इन दिनों अपनी और कार्तिक आर्यन की दोस्ती को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही दिल्ली में चल रहे इंडियन कुट्यौर वीक 2019 में चल रहे फैशन शो में सारा रैम्प करती नजर आईं. वहीं सारा के भाई इब्राहिम अली खान के साथ उनके खास दोस्त कार्तिक आर्यन शो को एन्जौय करते नजर आए. खास बात ये है कि इस शो से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाई इब्राहिम जहां सारा को देखकर हंसते नजर आ रहे हैं. तो वहीं कार्तिक शरमाते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं सारा का वायरल वीडियो…
फैशन वीक के रैम्प पर उतरीं सारा
दिल्ली में इन दिनों इंडियन कुट्यौर वीक 2019 फैशन शो चल रहा है, जिसमें एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, कृति सेनन से लेकर कियारा आडवाणी रैंप वौक पर उतरीं.
ये भी पढ़ें- अर्जुन पटियाला फिल्म रिव्यू: हंसाने की बजाय रूलाती है…
भाई इब्राहिम और खास दोस्त भी सारा की परफौर्मेंस को एन्जौय करते आए नजर
इस दौरान सारा के भाई इब्राहिम अली खान और दोस्त कार्तिक आर्यन औडियंस में सारा अली खान की परफौर्मेंस को एंजौय करते नजर आए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है
सारा को देख शरमाते नजर आए कार्तिक
रैम्प पर लहंगे में नजर आईं सारा
सारा अली खान फालगुनी शेन पिकौक के शो में रैंप वौक करने के लिए पहुंची थीं. इस शो में उन्होंने सिल्वर कलर का लहंगा पहना था. जिसे सिल्वर बेल्ट के साथ कैरी किया था. मेकअप की बात करें तो वह काफी न्यूड हुआ था और बाल खुले थे. सारा अली खान जैसे ही रैंप वौक पर उतरीं अपने ग्लैमरस और खूबसूरत अंदाज से पूरी लाइमलाइट अपने नाम कर ली.
ये भी पढ़ें- तो क्या इस एक्ट्रेस की वजह से टूटा ‘अनुराग-प्रेरणा’ का रिश्ता?
बता दें, बहुत जल्द फिल्म ‘लव आज कल 2’ में सारा और कार्तिक की जोड़ी नजर आने वाले हैं, जिससे पहले ही फैंस के बीत उनकी जोड़ी हिट हो रही है. कुछ दिनों पहले सारा और कार्तिक की शूटिंग के दौरान क्वौलिटी टाइम स्पैंड करते हुए नजर आईं.