कुछ दिनों पहले करण जौहर और इशान खट्टर के बीच अनबन हो गयी थी. वास्तव में उस वक्त ईशान खट्टर, करण जौहर की नई फिल्म में अभिनय कर रहे थे. सूत्रों के अनुसार इसी फिल्म को लेकर बातचीत के दौरान ईशान खट्टर अपने गुस्सैल स्वभाव के चलते गुस्से में कुछ बोल दिया था. करण जौहर ने ईशान खट्टर के गुस्से के सामने चुप रहने की बजाय उन्हें अपनी कंपनी ‘‘धर्मा प्रोडक्शन’’ की फिल्म से बाहर कर देने का निर्णय लेते हुए ईशान खट्टर को उसी वक्त अपने औफिस से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. उसके बाद ईशान खट्टर ने फिल्मकार अली अब्बास जफर की फिल्म अनुबंधित कर ली.

जान्हवी-ईशान दोबारा साथ स्क्रीन पर नजर आने की है अफवाहें          

 

View this post on Instagram

 

Tune in ? 20 minutes to go! World TV Premiere of #Dhadak, 9pm on Zee Cinema!

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter) on

कुछ दिन बाद से बौलीवुड में चर्चाएं गर्म हो गयीं कि करण जौहर ने तेलगू फिल्म ‘डिअर कामरेड’ की हिंदी रीमेक में अभिनय करने के लिए ईशान खट्टर के साथ जान्हवी कपूर को भी अनुबंधित किया है.

ये भी पढ़ें- पूल में योगा करती दिखीं पूजा बत्रा, पति नवाब ने खींची फोटो

करण ने लगाया अफवाहों पर विराम

 

View this post on Instagram

 

I have voted!! #voteindia have you??

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

मगर यह महज अफवाह है.खुद करण जौहर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर जाकर लिखा है कि अब तक उन्होने इस फिल्म के लिए किसी भी कलाकार से संपर्क नहीं किया है. इस प्यारी व बेहतरीन फिल्म पर अभी काम शुरू ही किया है.

तेलगू फिल्म है डिअर कामरेड

वास्तव में 26 जुलाई को प्रदर्शित तेलगू फिल्म‘‘डिअर कामरेड’’ को लगभग एक माह पहले तेलगू फिल्म‘ ‘अर्जुन रेड्डी’’फेम दक्षिण भारतीय सुपर स्टार विजय देवेरकोंडा ने मुंबई आकर करण जौहर को अपनी नई फिल्म ‘‘डिअर कामरेड’’ दिखायी थी.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर सलमान बनेंगे मामू, बहन अर्पिता के घर गूंजेंगी किलकारियां

फिल्म से इंस्पार हैं करण जौहर

 

View this post on Instagram

 

#LAdiaries styled by @nikitajaisinghani ? @len5bm in @gucci

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

फिल्म देखकर करण जौहर काफी प्रभावित हुए और उसी वक्त उन्होने इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने की घोषणा की थी. उसके बाद करण जौहर ने फिल्म के निर्माता से मुलाकात की और इस फिल्म को हिंदी में बनाने के अधिकार छह करोड़ रूपए एवज में हासिल किए. इसी के चलते फिल्म‘‘डिअर कामरेड’’ के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने से एक दिन पहले 25 जुलाई को ही करण जौहर ने फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है.

बता दें, इससे पहले करण जौहर ने दक्षिण के मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म‘‘बाहबुली’का वितरण किया था. अब सवाल है कि जब करण जौहर ने फिल्म‘‘डिअर कामरेड’’की  हिंदी रीमेक के लिए किसी भी कलाकार से संपर्क नहीं किया,तो फिर इस फिल्म में ईशान खट्टर व जान्हवी कपूर के होने की खबरें किसने और क्यों फैलाई? क्या ईशान खट्टर ने स्वयं करण जौहर के संग संबंध सुधारने के लिए इस तरह की अफवाह फैलायी थी..या..?

ये भी पढ़ें- खुलासा: तो सिद्धार्थ मल्होत्रा को हैं इस बात का मलाल

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...