औफिस जानें से पहले हम मेकअप करना नहीं भूलते लेकिन शाम को घर पहुचनें पर अक्सर हम मेकअप रिमूव करना भूल जाते हैं. मेकअप के साथ-साथ स्किन पर दिनभर धूल मिट्टी चिपकती हैं, जिसे साफ करना जरूरी होता है. वहीं अगर हम मेकअप रिमूव न करें तो ये हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाता है. साथ ही स्किन का ग्लो भी जाने लगता है. आज हम आपको मेकअप रिमूव करने के नुकसान और कुछ मेकअप रिमूव के लिए टिप्स बताएंगे, जिसे आप हेल्दी स्किन के लिए अपना सकते हैं.
1. प्रौडक्ट्स के पड़ने वाले बुरे प्रभाव
मेकअप के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले फाउंडेशन की मोटी परत स्किन पर चढ़ती है, इसलिए उस की जगह अन्य प्रौडक्ट्स दिन के लिए इस्तेमाल किए जाएं. फाउंडेशन में होने वाले कण और पिगमैंट दिन भर स्किन के रोमछिद्रों पर इफैक्ट करते हैं. वे कण स्किन में लौक हो जाते हैं और स्किन की परत में हवा के बाहर और अंदर आने में बाधक बनते हैं.
2. प्राइमर से होता है सबसे ज्यादा नुकसान
प्राइमर स्किन को ज्यादा नुकसान पहुंचाता है. साथ ही आप इसे कैसे लगा रही हैं, उस पर भी यह निर्भर करता है. अगर आप ने प्राइमर पूरा दिन लगाए रखा है तो प्रदूषण आप की स्किन पर बहुत ही हानिकारक प्रभाव डालेगा.
3. लिपस्टिक रिमूव करना है जरूरी
अगर आप रात में लिपस्टिक लगा कर सो रही हैं, तो उस का परिणाम आप को अगले दिन, होंठों के सूखे व फटेफटे से होने के रूप में मिलेगा. यदि आप की लिपस्टिक में ज्यादा पिगमैंट है तो इसे लगाने से आप के होंठ काले भी पड़ सकते हैं. आप को इस तरह की लिपस्टिक हटाने के लिए सौफ्ट वाइप्स से हलकी स्क्रबिंग करनी होगी. कई कंपनियों की लिपस्टिक होंठों पर लंबे समय तक टिकी रहती है. ऐसे में लिपस्टिक हटाने के लिए पैट्रोलियम जैली का इस्तेमाल करें. लिपस्टिक हटाने के बाद लिप्स और ज्यादा ड्राई हो जाते हैं. ऐसे में लिप बाम जरूर लगाएं ताकि होंठों की नमी बरकरार रहे और वे मुलायम हो जाएं.
4. आई मेकअप हटाना है जरूरी
महिलाओं को रोज आंखों पर मसकारा, काजल और आईलाइनर लगाने की आदत होती है. इन में से कोई चीज लगाए बिना तो उन के घर से पैर ही नहीं निकलते. उन के पास में भी ये चीजें जरूर मिलेंगी. आईज मेकअप उन्हें बड़ा अच्छा लगता है, लेकिन ज्यादातर महिलाएं इसे बिना साफ किए ही सो भी जाती हैं. अगर आप भी ऐसा करती हैं तो फौरन ऐसा करना बंद कर दें. माना कि पलकों पर मसकारा लगाए बिना मेकअप पूरा नहीं होता, मगर इसे लगाए ही रात को सो जाती हैं, तो आप की पलकों में फैलाव आना स्वाभाविक है. मसकारा आप की पलकों पर बोझ डालता है, इसे साफ न करने से पलकें अलगअलग होने लगती हैं. इस से न केवल आप की पलकें ज्यादा टूटेंगी, बल्कि बेहद हलकी भी पड़ जाएंगी. मसकारा के अंदर पाए जाने वाले कण आप की स्किन के छिद्रों को बंद कर देते हैं. ऐसे में आप ब्लेफ्राइटिंस बीमारी से भी ग्रस्त हो सकती हैं. इस के अलावा लंबे समय तक कंजक्टिविटीज की समस्या भी रह सकती है.
काजल, आईलाइनर या मसकारा यदि रात भर लगा कर रखा जाए तो आंखों की इन समस्याओं से आप को जूझना पड़ेगा. शुरुआत में आंखों में इरिटेशन और हलकी ऐलर्जी भी हो सकती है. आंखों में सूजन भी आ सकती है.
5. ऐसे करें बचाव
रात को सोने से पहले सारा मेकअप जरूर उतार दें. मेकअप में धूलमिट्टी फंसी हो सकती है. सारी रात इसे लगा कर सोने से धूलमिट्टी चेहरे के रोमछिद्रों को बंद कर सकती है. साथ ही मेकअप में कुछ ऐसे कैमिकल भी हो सकते हैं, जो कुछ समय बाद आप की त्वचा में जलन पैदा कर सकते हैं. इसलिए सोने से पहले मेकअप उतारना न भूलें. अगर आप अकसर मेकअप साफ करना भूल जाती हैं और बैड पर आ जाती हैं, तो अपने बैड की साइड की टेबल पर मेकअप रिमूव करने की सारी चीजें रखें और अपनी स्किन को स्वस्थ व चमकदार बनाने की ओर कदम बढ़ाएं.
6. ये बात न भूलें
आप की मेकअप किट में मेकअप का सारा सामान होने के साथ ही मेकअप रिमूवर होना भी बहुत जरूरी है. आंखें काफी सैंसिटिव होती हैं और उन्हें अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है. फेशियल मेकअप, फाउंडैशन, लिपस्टिक, वाटर बेस्ड मेकअप आदि क्लींजर से आसानी से साफ हो जाता है, लेकिन आई मेकअप जैसे आईलाइनर, काजल और मसकारा को हटाने के लिए अलग रिमूवर की जरूरत होती है.
7. इन टिप्स की भी रखें ध्यान
अगर आपको हल्का फीवर है तो आई मेकअप रिमूवल को चुनते वक्त एहतियात जरूर बरतें. अगर आप की आंख में लालिमा या फिर इन्फैक्शन है तो कौटन को एक ही आंख पर रख कर इस्तेमाल करें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो दूसरी आंख में भी इन्फैक्शन हो जाएगा. इसके अलावा कई महिलाएं रात को सोने से पहले चेहरा साबुन से धो दे दती हैं.अगर आप भी ऐसा करती हैं तो बिल्कुल ऐसा न करें.