करीना कपूर ऐसी अभिनेत्री हैं जिनसे बौलीवुड के हर स्टार की बनती है. करीना कपूर की पिछली फिल्म को आए हुए भले डेढ़ साल हो गए हों लेकिन करीना की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. करीना कपूर किसी ना किसी वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं. तैमूर के जन्म के बाद से करीना कपूर कम समय में अपने वजन को कम करने को लेकर काफी चर्चा में हैं.

करीना कपूर अक्सर जिम के आगे क्लिक की जाती हैं और इसे लेकर एक सुपरस्टार एक्ट्रेस ने करीना कपूर पर जोरदार ताना मारा है. अब उन्होंने सीधे तो कुछ नहीं लेकिन उनकी बातों से आप भी समझ सकते हैं कि उन्होंने किसे निशाने पर लिया है.

हम बात कर रहे हैं सोनम कपूर की. सोनम कपूर और करीना कपूर एक साथ, अगली फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आने वाली हैं. फिल्म को सोनम कपूर की छोटी बहन रेहा कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं.

एक फैशन शो के खत्म होने के बाद, कुछ पत्रकारों से बातचीत में सोनम कपूर ने कुछ ऐशी बाते  कह दीं जो सुन कर शायद करीना को अच्छा न लगे.

क्या कहा : सोनम ने कसा तंज

सोनम कपूर ने उन एक्ट्रेसेस पर तंज कसा है जो पत्रकारों को तस्वीरें लेने के बुलाती हैं और बाद में मीडिया के सामने शिकायत भी करती हैं. खुद करीना कपूर के साथ, आपके दिमाग में भी इस बयान को सुनने के बाद सिर्फ एक ही का नाम ध्यान में आएगा.

मैं कभी पत्रकारों को नहीं बुलाती

सोनम कपूर ने इस ये भी कहा कि “मैं कभी पत्रकारों को नहीं बुलाती और उनके लिए कभी मैं कभी उनके लिए तैयार नहीं होती.”

मैं क्यों कभी नहीं क्लिक नहीं होती

सोनम ने कहा कि “मुझे नहीं याद है कि मेरी कभी भी जिम लुक में तस्वीरें ली गई हैं क्योंकि मैं कभी पत्रकार फोटोग्राफर को नहीं बुलाती.” अब ये सोनम कपूर ऐसे ही कह रही थीं या निशाना साध रहीं थीं वो तो वे ही बता सकती हैं.

एयरपोर्ट लुक पर बोली थीं करीना

इधर करीना कपूर ने एयरपोर्ट लुक पर अपना बयान दिया और कहा कि “मुझे एयरपोर्ट लुक का कॉन्सेप्ट समझ में नहीं आता.ऐसा लगता है मानो रेड कार्पेट हो. स्टार्स पर हमेशा खूबसूरत दिखने की जिम्मेदारी होती है. एयरपोर्ट पर कैजुअल अच्छे ड्रेस में नजर आना भी प्रेशर है.”

करीना का बयान

उन्होंने कहा कि ‘हमें साधारण इंसानों की तरह दिखना चाहिए. क्यों एयरपोर्ट लुक की जरूरत है. फ्लाइट के लिए ड्रेसअप होने की क्या जरूरत है मुझे समझ नहीं आता.

सोनम की खिंची थी टांग

करीना ने हाल में ही सोनम कपूर फैशन आइकॉन इमेज को लेकर टांग भी खिंची थी और वीरे जी वेडिंग लुक पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि हां फिल्म में उनकी शादी होगी और ये थोड़ा अलग होगी. मुझे रेहा स्टाइलिश लुक देगी और ये काफी मजेदार होगा.

वीरे दी वेडिंग की शूटिंग

फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग सितंबर से शुरू होगी. फिल्म में सोनम-करीना के अलावा स्वरा भास्कर भी हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...