डायरेक्टर रामानंद सागर के पहले ‘रामायण’ टीवी सीरियल और उससे जुड़े किरदारों को लोग आज तक नहीं भूले हैं. ‘रामायण’ के जरिए अरूण गोविल, दीपिका चिखलिया जैसे एक्टर्स आज भी लोगों के बीच पौपुलर है. चाहे वह इंडस्ट्री से जुड़े हो या नहीं. वहीं बात करें सीरियल में ‘सीता’ का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया कई सालों से हिंदी टीवी इंडस्ट्री से गायब हैं, लेकिन वह आज भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. आइए आपको दिखाते हैं कितना बदल चुका है दीपिका का लुक…
सीता के रोल में बना चुकी हैं लोगों के दिल में जगह
1987-1988 के ‘रामायण’ सीरियल में लोगों के बीच दीपिका ने सीता के रोल में लोगों के बीच जगह बनाई थी, जिसके कारण उनका करियर को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचा दिया था.
ये भी पढ़े- 27 साल की हुई ‘कबीर सिंह’ की ‘प्रीति’, ईशा अंबानी हैं खास दोस्त
सालों में इतना बदल गई हैं दीपिका
टीवी की यह मशहूर अदाकारा दीपिका बढ़ती उम्र के साथ-साथ काफी बदल चुकी हैं. हिंदी टीवी की ग्लैमर दुनिया को छोड़ने के बाद दीपिका एकदम सिंपल हो गई हैं.
सिंपल लुक के कारण पहचान पाना है मुश्किल
View this post on Instagram
Met this little cutie while on a road trip ❤️? ⠀⠀ #doglovers #roadtrip #travel
सोशल मीडिया में वायरल फोटोज में लगभग 32 साल पहले दीपिका सीता बन कर टीवी की दुनिया पर राज करने वाली दीपिका सिंपल लुक के कारण बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रही है.
आज भी हैं खूबसूरत
टीवी इंडस्ट्री से दूरी बनाने के बावजूद दीपिका आज भी उतनी हीं खूबसूरत हैं. उनकी फोटोज देखकर भी यह कहा जा सकता है कि वह अपनी स्किन का ख्याल रखना नहीं भूलीं हैं.
ये भी पढ़ें- शादी को लेकर परिणीति का खुलासा, लवमैरिज के लिए कही ये बात
बता दें, ‘रामायण’ के बाद से फिलहाल दीपिका हिंदी टीवी शो से दूरी बना कर रखती हैं, लेकिन वह अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. साथ ही अपने फैंस के साथ अपनी फोटोज भी शेयर करती हैं.