हर किसी के दिल में छुपा होता है वो एक खास शख्स, जिसके लिए आपका दिल धड़कता है. प्यार करना तो आसान है लेकिन उसे निभाना और व्यक्त करना बेहद ही मुश्किल. बौलीवुड में कई रोमांटिक फिल्में बनीं हैं और बनेंगी. रोमांस एक ऐसा जौनर है जिसे हर वक्त पसंद किया जाता है.

तो आइए आज हम आपको बौलीवुड के कुछ ऐसे ही रोमांटिक गानों के बारे में बताते हैं, जिन्हें सुनकर आपको एक बार फिर से प्यार हो जाएगा. बौलीवुड के ये गानें आपने जरूर सुने होंगे और इन्हें सुनकर अपने पार्टनर को याद भी खूब किया होगा.

अभी ना जाओ छोड़कर

यह गाना बौलीवुड के बेहद रोमांटिक गानों में से एक है. यह गाना फिल्म ‘हम दोनों’ (1961) का है, जिसमें देव आनंद और साधना ने अहम भूमिका निभाई थी.

तुम ही हो

यह रोमांटिक सॉन्ग फिल्म आशिकी 2 (2013) का है. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर रोमांस करते हुए नजर आते हैं. आज भी इस गाने को सुनकर लोगों के दिल में गिटार बजने लगता है.

तुम हो

फिल्म रॉकस्टार (2011) का यह गाना उस समय पूरे सालभर रोमांटिक गानों की लिस्ट में सबसे ऊपर था. इस गाने में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी ने अदाकारी दिखाई.

मेरे सामने वाली खिड़की में

यह गाना फिल्म पड़ोसन (1968) का है, जिसमें किशोर कुमार, सुनील दत्त और सायरा बानू ने काम किया.

जरा जरा बहकता है

यह गाना कई जोड़ो का फेवरिट गाना है. यह गाना फिल्म रहना है तेरे दिल में (2001) का है. यह गाना दिया मिर्जा और आर माधवन पर फिल्माया गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...