मिशन मंगल एक अनोखे तरीके से वूमन एम्पावरमेंट यानी महिला सशक्तिकरण को सलाम करेगा. क्योंकि फिल्म में 5 प्रमुख अभिनेत्रियां हैं जो अपने समर्पण और दृढ़ता के माध्यम से इस देश की महिलाओं को एक मजबूत संदेश देती हैं और महिला सशक्तिकरण की इस पहल में फिल्मों के नायक अक्षय कुमार महिलाओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने के लिए कुछ खास कर रहे हैं. अक्षय ने इस फिल्म में एक हिंदी कविता का पाठ किया हैं कि मिशन विवाह को संभव बनाने के लिए सभी विवाहित महिलाएं एक साथ कैसे आयी. अक्षय ने 7 भाषाओं- हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, बंगाली में यह प्रोमो डब किया है.
''ये कंगन शोर मचाएगा, एक सपना रात जगायेगा
जितना ऊँचा हो आसमांन, ये सिंदूर दूर तक जायेगा
मंगलसूत्र गले में हैं और मगल पे हैं नज़र कड़ी
भारत की बेटी की उड़ान, कल सारा जग दोहराएगा
ये सिंदूर दूर तक जायेगा
ये भी पढ़ें- friendship day 2019: बेस्ट फ्रेंड्स से कम नहीं ये बौलीवुड सिस्टर्स
है आंखोमें ब्रह्मांड बसा , काजल से हैं इतिहास रचा
ये नया नया सा स्वाभिमान, एक नयी सुबह ले आएगा
ये सिंदूर दूर तक जायेगा
अनगिना सितारों से तेरा आँचल हरदम आबाद रहेगा
इस कांच की चूड़ी का लोहा सदियों तक सबको याद रहेगा
ये तीन रंग का ध्वज अपना तेरे दम पर लहराएगा
ये सिंदूर दूर तक जायेगा ,ये सिंदूर दूर तक जायेगा ''
बता दें कि बौलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म मिशन मंगल भारत के मंगल ग्रह पर पहुंचने की कहानी पर आधारित है. अक्षय अपनी फिल्मों से लोगों को प्रेरित करते हैं और इस फिल्म में भी वह यंग जनरेशन को प्रेरित करते हुए नजर आएंगे. अब देखना है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार की रिलीज होने वाली फिल्म मिशन मंगल लोगों के बीच कितना धमाल मचाती है.