टीवी के हिट शो में से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में चल रहा ट्रैक इन दिनों लोगों को काफी एंटरटेन कर रहा है. शो के ट्रैक में इन दिनों ‘कार्तिक’ यानी मोहसीन खान और ‘वेदिका’ यानी पंखुरी अवस्थी की शादी दिखाई जा रही है जिसे लेकर औडियंस बहुत गुस्से में दिख रही हैं. इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि फैंस ने वेदिका यानी पंखुरी के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट को ट्रोल करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पंखुरी ने अब तंग आकर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

‘पंखुरी’ को फैन्स ने सुनाई खरी-खोटी

मेकर्स ने हाल ही में ‘कार्तिक’ और ‘वेदिका’ की इंगेंजमेंट सेरेमनी को धूमधाम से मनाया है. इसी बीच ‘कायरा’ के रीयूनियन का इंतजार कर रहे फैंस से सब्र का बांध भी टूट गया और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए वेदिका यानी की पंखुरी अवस्थी को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- करीना का ब्राइडल फोटोशूट देख फैंस ने किया ट्रोल, कहा- घर पर आराम करो

फैंस ने पंखुड़ी के बचाव में आए एक्टर्स को भी सुनाया

 

View this post on Instagram

 

Vibing with the fam ! Yeh Rishta Kya Kehlata Hai ❤️

A post shared by Pankhuri Awasthy (@pankhuri313) on


इतना ही नहीं पंखुरी अवस्थी के को-स्टार्स नियति जोशी और समीर ओकांर ने इंस्टाग्राम पर जब पंखुरी का बचाव किया तो फैंस ने उन्हें भी खूब खरी खोटी सुनाई. ये सब देखकर ना सिर्फ पंखुरी का दिल दुखा है बल्कि उनका ये भी कहना है कि वह सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक को लेकर वो कुछ भी नहीं कर सकती है.

पंखुरी ने फैंस को कहा ये… 

 

View this post on Instagram

 

There’s always some dancing! ?❤️ #yehrishtakyakehlatahai #yrkkh #withthegirls #saavanmilni

A post shared by Pankhuri Awasthy (@pankhuri313) on

खबरों के मुताबिक, पंखुरी ने बताया कि, ‘मुझे हाल ही में पता चला है कि फैंस का दिल दुखा है क्योंकि वह ‘कार्तिक और नायरा’ को हमेशा से ही साथ देखना पसंद करते है. खैर जिस तरह के कमेंट्स फैंस कर रहे है, वह साइबर बुलिंग कैटेगरी में आता है. आप लोग ना सिर्फ मेरी निजी जिंदगी पर भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे है बल्कि मेरे को-स्टार्स को भी हैरेस कर रहे है.’ पंखुरी ने आगे कहा है कि वह एक कलाकार के तौर पर लेटेस्ट ट्रैक को लेकर कुछ भी नहीं कर सकती है, लेकिन फैंस का इस तरह से गुस्सा करना जायज नहीं है.

ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार का स्पेशल सिंदूर प्रोमो, वूमन एम्पावरमेंट को कर रहा सलाम

बता दें, हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो के मेकर्स ने एक प्रोमो को लौन्च किया था, जिसमें ‘कार्तिक और वेदिका’ शादी के मंडप पर बैठे हुए नजर आ रहे थे. इसी बीच ‘कायरव’ अपनी मां ‘नायरा’ को गोयनका सदन में ले आता है. वहीं फैंस को ये प्रोमो काफी पसंद आ रहा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...