स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा के रोल में शिवागी जोशी फैंस का दिल जीत चुकी हैं. आज वह घर-घर में एक बड़ा नाम बन गई हैं. शिवांगी की फोटोज और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. वहीं अगर उनकी फैमिली की बात करें तो शिवांगी की बहन भी फैशन के मामले में कम नही हैं. शीतल जोशी बहन शिवांगी की तरह फैशन का ख्याल रखती हैं. आज हम शीतल के कुछ लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के बारे में बताएंगे, जिसे आप शादी से लेकर आउटिंग सभी में ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनकी खास फोटोज…

1. औफिस या पार्टी के लिए परफेक्ट है शीतल की ये ड्रेस

अगर आप पार्टी या औफिस के लिए कुछ नया ट्राय करने का सोच रही हैं तो शीतल की तरह सिंपल ब्लैक ड्रेस के साथ ब्लैक हील्स जरूर ट्राय करें ये आपके लुक को ट्रेंडी लुक देगा. वहीं अगर आप की भी कोई बहन है तो आप इस ड्रेस को अपनी सिस्टर के लुक से मैच करके पहन सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

ये भी पढ़ें- Rakhi 2019: राखी में ट्राय करें ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

2. पार्टी के लिए परफेक्ट है शीतल का ये गाउन

 

View this post on Instagram

 

??

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

आजकल गाउन ट्रेंड में हैं. अघर आप भी गाउन ट्राय करना चाहते हैं तो शीतल की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है. शादी या किसी पार्टी के लिए ये आपके लिए बेस्ट औप्शन रहेगा.

3. बहन की तरह लहंगे के ट्रेंड में भी नहीं हैं पीछे शीतल

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

लहंगे की बात आए तो नायरा का नाम सबसे फेमस है. नायरा यानी शिवांगी अपने शो में कई अलग-अलग तरह की लहंगे में नजर आ चुकी हैं. वहीं बहन से लहंगे ट्राय करने के मामले में शीतल कैसे पीछे रह सकती हैं. शीतल का ये गोल्डन और ब्लैक का लहंगा कौम्बिनेशन शादी के लिए परफेक्ट औप्शन है.

4. शीतल की ये सिंपल ड्रेस है घूमने के लिए परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

आजकल ड्रेसेस का फैशन ट्रेंड में है. वहीं शर्ट ड्रेसेस की बात करें तो लोग आजकल ये फैशन अक्सर फौलो करते हुए दिखते हैं, जिसमें टीवी एक्ट्रेस से लेकर उनके रिलेटिव भी शामिल है. शीतल भी यैलो कलर की शर्ट ड्रेस में कमाल की लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- राखी के लिए परफेक्ट हैं बौलीवुड एक्ट्रेसेस की ये 4 ड्रेसेस

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...