अभिनय के क्षेत्र में एक मुकाम पाने के बाद फिल्म निर्माण की तरफ मुड़ते हुए अनुष्का शर्मा ने घोषणा की थी कि वह मौलिक और उन विषयों पर फिल्म बनाने के लिए निर्माण के क्षेत्र में उतरी हैं, जिन पर फिल्म बनाने से इतर निर्माता कतराते हैं. इस तरह वह पहली फिल्म ‘एन एच 10’ का निर्माण कर सबसे कम उम्र की फिल्म निर्माता बन गयी थीं. उसके बाद अनुष्का शर्मा ने फिल्म ‘फिल्लौरी’ का निर्माण किया. इस फिल्म के साथ ही मौलिकता का उनका दावा फीका हो गया था. फिल्म ‘फिल्लौरी’ के बारे में कहा जाता रहा है कि एक पंजाबी फिल्म के अलावा यह फिल्म एक अंग्रेजी फिल्म ‘कौर्प्स ब्राइड’ की नकल है. पर खुद अनुष्का इस आरोप से इंकार करती रहीं.

अब अनुष्का शर्मा अपनी होम प्रोडक्शन कंपनी ‘क्लीन स्लेट फिल्मस’ के बैनर तले तीसरी फिल्म ‘परी’ का निर्माण कर रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग 13 जून से शुरू हुई है. फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले अनुष्का शर्मा ने अपनी इस फिल्म का पोस्टर भी जारी किया था. उस वक्त इसकी काफी तारीफ हुई थी. फिल्म का पोस्टर जारी होते ही यह बात साफ हो गयी थी कि अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म ‘फिल्लौरी’ में भूतनी का किरदार निभाया था और अब वह अपनी फिल्म ‘परी’ में भूतनी से लड़ने वाली मां का किरदार निभा रही हैं. सूत्रों के अनुसार ‘परी’ एक हारर फिल्म है, जिसमें वह एक बच्ची की मां की भूमिका निभा रही हैं, जो कि अपनी बेटी परी को एक भूत से बचाने के लिए वह लड़ाई लड़ती है. इस लड़ाई में वह अपने पति को भी खो देती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...