दुनिया के पसंदीदा पर्यटक स्थलों में एक नाम सिंगापुर का आता है. यह ऐसा शहर है, जहां लोग भले ही कइयों बार आए हों लेकिन फिर से अगर उन्हें यहां आने का मौका मिले तो वे यह मौका मिस नही करेंगे. सिंगापुर जाने की बात सुनकर ही मन खुशी से झूम उठता है. यह बात तो मानने वाली है कि कम समय में सिंगापुर ने खुद को और पर्यटन स्थलों को निखारा है जिसकी वजह से यह व्यापार के नजरिये से एक बड़ा केंद्र बन गया है. सिंगापुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में तीन संग्रहालय, जुरोंग बर्ड पार्क, रेप्टाइल पार्क, जूलाजिकल गार्डन, साइंस सेंटर, सेंटोसा द्वीप, पार्लियामेंट हाउस, हिन्दू, चीनी व बौद्ध मंदिर तथा चीनी व जापानी बाग शामिल हैं.
आसानी से दिख जाते हैं भारतीय
अगर देखा जाए तो सिंगापुर में भारतीयों की संख्या अच्छी खासी है. इसलिए यहां के फेमस मौल्स में भारतीय सामान आसानी से मिल जाते हैं. कपड़े, एंटिक्स, इलेक्ट्रानिक्स सामान, टीवी, गैजेट्स, मोबाइल्स, परफ्यूम, साज-सजावट के सामान, ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अलावा एक से बढ़कर एक बेहतरीन चीजें यहां के मार्केट में मिल जाएंगी. भारत से सिंगापुर जाने के लिए फ्लाइट्स में बेहतरीन आयोजन देखने को मिलता है. इसके अलावा कई ट्रैवल एजेंसियों द्वारा विशेष सिंगापुर टूर का आयोजन भी कराती है. फ्लाईट्स से वहां जाने के लिए बस कुछ घंटो का सफर तय करना पड़ता है फिर वहां पहुंचते ही आपकी थकान दूर हो जाएगी.
खान-पान
सिंगापुर की संस्कृति में कई प्रकार के खान पान का समावेश देखने को मिलता है. यहां के फूड स्टाल्स में अनेकों प्रकार के व्यंजन हैं. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जुलाई के महीने सिंगापुर में फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाता है. सिंगापुर में मेक्डोनाल्ड, पीजा हट, केएफसी, सबवे, बर्गर किंग, जैसे इंटरनैशनल फूड चेन रेस्त्रां भी मिल जाएंगे. आपको बता दें कि सिंगापुर सरकार ने यहां की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए साल 1992 में यहा च्युइंगम पर बैन लगा दिया था.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन