ब्लैक हेड का उम्र से कोई लेना देना नहीं है. किसी भी उम्र के व्यक्ति को नाक पर या कहीं और काले कील हो सकते हैं. ये आपकी खूबसूरत त्वचा को बदसूरत कर सकते हैं. जब आप किसी व्यक्ति के साथ कहीं बैठे होते हैं तब आपकी नाक पर तथा आस पास काले कील काफी अनाकर्षक दिखाई देते हैं. इससे आपके आत्मविश्वास पर भी असर पड़ता है. सफेद और काले कील उन्हें ज्यादा होते हैं, जिनकी त्वचा तैलीय होती है. हार्मोन में परिवर्तन या ज्यादा मात्रा में सौंदर्य प्रसाधन का इस्तेमाल ब्लैक हेड का कारण हो सकते हैं. आपको बाजार में कई औषधियां मिल जाएंगी जो काले धब्बों को हटाने में पूर्णतः सक्षम हैं पर उसके साइड इफेक्ट्स भी होते हैं. जिससे बचने के लिए प्राकृतिक उपायों का इस्तेमाल ही हितकर होगा.
चेहरे के काले कील को हटाने के लिए कुछ घरेलू उपचार.
टूथपेस्ट
टूथपेस्ट की एक पतली परत काले धब्बों पर लगाएं और 20 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद इसे धो लें. शुरुआत में इससे थोड़ी जलन होगी पर धीरे धीरे यह जलन गायब हो जाएगी.
नींबू
त्वचा को गर्म पानी से धोएं और फिर नींबू के रस में नमक मिलाकर ब्लैक हेड व चेहेरे पर लगाकर 20 मिनट तक रखें और इसके बाद त्वचा को गर्म पानी से धो लॆं.
दालचीनी
एक चम्मच दालचीनी पाउडर, एक चुटकी हल्दी और नींबू के रस को अच्छे से मिलाकर त्वचा पर लगाएं और 10 से 15 मिनट तक छोड़ दें. काले धब्बे वाले स्थानों पर अच्छे से मलकर त्वचा को धो ले, ताकि इसे जड़ से निकाला जा सके.