नींद हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है. स्वस्थ जीवन के लिए अच्छा खानपान जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है अच्छी नींद लेना. यह हमारे शरीर के अंदरूनी अंगों के साथ साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि जिस वक्त हम सोते हैं उस वक्त हमारे कई अंग शरीर के विषाक्त पदार्थों को साफ करने का काम करते हैं ताकि जब हम सुबह उठें तो हमें हल्का महसूस हों.
यदि आप रात में भरपूर नींद नहीं ले रहीं हैं? तो आपको सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि अच्छी नींद नहीं मिलने पर हमारे अंदर शुगर से भरपूर और जंक फूड खाने की इच्छा बढ़ जाती है. इससे हाई ब्लड प्रेशर, वजन बढ़ने के साथ-साथ मधुमेह का खतरा भी बढ़ सकता है. एक शोध के दौरान पाया गया है कि रात में छह घंटे की नींद लेने वाले लोगो के कमर की माप, नौ घंटे की नींद ले रहे लोगों की कमर की माप से 3 सेमी ज्यादा होती है.
कई शोधों में ये बात सामने आई है कि कम नींद लेने की वजह से ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है, साथ ही शरीर में कोशिकाओं को भी काफी नुकसान होता है.
जो लोग नाइट शिफ्ट की जौब करते हैं उन्हें हमेशा कोई न कोई स्वास्थ्य समस्या बनी ही रहती है. इसके अलावा शरीर में दर्द, थकान, वजन बढ़ना और तनाव जैसी कई समस्याएं होती हैं इसकी वजह से हाई ब्लड प्रेशर की आशंका बढ़ जाती है. और हार्ट अटैक होने का खतरा भी बढ़ता है.
ब्रिटेन की लीड्स यूनिवर्सिटी के ग्रेग पाटर ने बताया कि मोटापा कई तरह के रोगों को बढ़ने में मदद करता है. वर्ष 1980 की तुलना में मोटे लोगों की विश्वभर में संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई है. मोटापा कई तरह के रोगों को जन्म देता है. रात में पर्याप्त नींद लेना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. रात में सोना सेहत के साथ दिमाग के लिए भी जरूरी है. एक शोध में अनिद्रा से पीड़ित 25 लोगों की तुलना अच्छी नींद लेने वाले 25 लोगों से की गई. स्मृति परीक्षण के दौरान अनिद्रा से पीड़ित लोगों और रात में भरपूर नींद लेने वाले लोगों के मस्तिष्क के काम में काफी अंतर पाया गया तथा कम नींद लेने वाले लोगों को ध्यान केंद्रित करने में समस्या हुई.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स